पेपर लीक से बचने के लिए अब UPPSC अपने नियमों में बदलाव करने जा रही है. इसको लेकर यूपी पीएससी अपनी अलग तैयारी कर रहा है. प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक से बचने के लिए प्रश्नपत्र अब दो अलग अलग प्रेस में छपवाए जाएंगे. वहीं, प्रत्येक परीक्षा में प्रश्नपत्र चार सेटों में तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा उस प्रिंटिंग प्रेस में दो सेट से ज्यादा प्रश्न पत्र नही छपवाए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक इस संबंध में यूपी पीएससी की तरफ से शासन को इसका प्रस्तुतीकरण भी दे दिया गया है.
इसको लेकर ये माना जा रहा है कि ज्यादातर पेपर लीक के मामले प्रिंटिंग प्रेस को लेकर आते रहे हैं. अभी यूपी में लखनऊ और प्रयागराज में एक-एक सरकारी प्रिंटिंग प्रेस है. इसलिए प्रश्न पत्रों की गोपनीयता को लेकर हर तरह की कोशिश की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि दो अलग-अलग सेट एक प्रेस में तैयार होंगे जिससे गड़बड़ियों की आशंका काफी कम हो जाएगी.
इसके अलावा अगर गड़बड़ी की जरा-सी भी आशंका होगी तो परीक्षा के शुरू होने से पहले आसानी से प्रश्न पत्र को बदला जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक अभी उत्तर प्रदेश में लखनऊ और प्रयागराज में एक-एक सरकारी प्रिंटिंग प्रेस है जहां इनके पेपर की छपाई होती थी लेकिन अब पेपर लीक को रोकने के लिए ये कवायद की जा रही है. अगर ऐसा होता है तो उम्मीद है कि ऐसी शिकायतों पर अब रोक लगेगी और शुचितापूर्ण परीक्षा हो पाएगी.
गौरतलब है कि यूपी सरकार ने पेपरलीक को लेकर सख्त कानून भी लागू कर दिए हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार भी पेपरलीक को लेकर बहुत सख्त है. अब पेपर लीक को लेकर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है. साथ ही पेपर आयोजित कराने वाली एजेंसियों ने भी इसे रोकने के लिए कई प्रयोजन किए हैं.