scorecardresearch
 

UGC NET Admit Card 2024: इस Direct Link से डाउनलोड करें यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड, 18 जून को OMR बेस्ड होगा एग्जाम

UGC NET 2024 Admit Card: आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप' और 'सहायक प्रोफेसर' की पात्रता और ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में 83 विषयों में पीएचडी में एडमिशन के लिए परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

UGC NET 2024 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) जून 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउलोड करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी.

UGC NET जून 2024 परीक्षा 18 जून, 2024 को निर्धारित है, और दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. हालांकि इससे पहले यूजीसी नेट एग्जाम 16 जून को होना था, लेकिन यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम की वजह से इसे 18 जून को कराया जा रहा है. पिछले वर्षों के विपरीत, NTA एक ​​ही दिन में सभी 83 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा.

How to Download UGC NET June 2024 Admit Card: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'UGC NET June 2024 Admit Card Download Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स जैसे एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

अभी यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

पेन-पेपर मोड में ऑफलाइन होगा यूजीसी नेट
परीक्षा ऑफलाइन मोड में OMR शीट (पेन पेपर मोड) पर आयोजित होगी. इससे पहले ओएमआर बेस्ड एग्जाम 2018 में बंद कर दिया गया था और सीबीटी बेस्ड (CBT) मोड में एग्जाम आयोजित किए जा रहे थे.

यूजीसी नेट की तीन कैटेगरी: नेट कैंडिडेट्स को तीन कैटेगरी में योग्य घोषित किया जाएगा. 

कैटेगरी 1: जेआरएफ के साथ पीएचडी एडमिशन के लिए और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार.
कैटेगरी 2: जेआरएफ के बिना पीएचडीए एडमिशन के लिए और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार.
कैटेगरी 3: केवल पीएचडी एडमिशन के लिए योग्य उम्मीदवार. इसमें जेआरएफ या असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की योग्यता नहीं होगी.

यूजीसी नेट जून 2024 इंफॉर्मेशन बुलेटिन

यूजीसी नेट एग्जाम पैटर्न

यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं जिनमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होते हैं. दोनों पेपरों को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 150 प्रश्नों को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है. पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए समान और अनिवार्य होता है. पेपर 2 अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग होता है. पेपर 1 के UGC NET सिलेबस में 10 यूनिट हैं, प्रत्येक यूनिट से 5 प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर 1 में 50 प्रश्न होंगे और पेपर 2 में 100 प्रश्न होंगे और सभी प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. यूजीसी नेट परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement