scorecardresearch
 

Jharkhand Board Exam 2023: झारखंड बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू, ये गाइडलाइंस रहेंगी लागू

JAC Jharkhand Board 10th, 12th Exam 2023: इस वर्ष झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा में 7.68 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे. इनमें से मैट्रिक परीक्षा में 4.34 लाख अभ्‍यर्थी शामिल होंगे जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 3.34 लाख उम्‍मीदवार शामिल होंगे.

Advertisement
X
Jharkhand Board Exam 2023
Jharkhand Board Exam 2023

JAC Jharkhand Board 10th, 12th Exam 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कल 14 मार्च से वार्षिक मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा. राज्‍य के सभी जिले नकल विहीन और निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार हैं. इस वर्ष झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा में 7.68 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे. इनमें से मैट्रिक परीक्षा में 4.34 लाख अभ्‍यर्थी शामिल होंगे जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 3.34 लाख उम्‍मीदवार शामिल होंगे.

राज्य भर में मैट्रिक की परीक्षा 1225 केंद्रों पर और इंटरमीडिएट की परीक्षा 725 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा OMR शीट और लिखित प्रारूप दोनों में आयोजित की जाएगी. मैट्रिक के परीक्षार्थी पहले हाफ में जबकि इंटर के परीक्षार्थी दूसरे हाफ में परीक्षा में शामिल होंगे. उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूरी गाइडलाइंस जरूर चेक कर लें.

ये हैं जरूरी गाइडलाइंस
- परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंच जाएं. 
- परीक्षा हॉल के अंदर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग सख्त वर्जित रहेगा. 
- परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, टैब, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर और ईयर फोन नहीं ले जा सकेंगे.
- मानव संसाधन विकास मंत्री और सीएम हेमंत सोरेन ने अभिभावकों से अधिकारियों और केंद्र प्रभारियों को अपना सहयोग और समर्थन देने का अनुरोध किया है.
- स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक टीम और पेट्रोलिंग पार्टी दोनों निगरानी रखेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement