scorecardresearch
 

CTET Answer Key 2024: सीटीईटी में पास या फेल? यहां चेक करें पेपर-2 की अनौपचारिक उत्तर कुंजी

CTET Answer Key 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 14 दिसंबर, 2024 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 20वें संस्करण का आयोजन किया. यह परीक्षा देश के 136 शहरों में आयोजित की गई थी. परीक्षा के बाद उम्मीदवार उत्तर कुंजी का इंतजार कर रहे हैं, जो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 से 15 दिन के अंदर जारी की जाएगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

CTET Answer Key 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 14 दिसंबर, 2024 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 20वें संस्करण का आयोजन किया. CTET दिसंबर 2024 परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 के लिए दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. CTET पेपर 2 पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और पेपर 1 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया गया था. परीक्षा के बाद उम्मीदवार अपने संभावित मार्क्स को लेकर आंसर-की का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए यहां अनौपचारिक उत्तर कुंजी दी गई है.

यहां दी गई अनौपचारिक उत्तर कुंजी की मदद से उम्मीदवार अपने संभावित अंकों का अंदाजा लगा सकते हैं. जिन उम्मीदवारों को सीटीईटी पेपर-2 में कोड-G मिला था, वे यहां सब्जेक्ट वाइज अपने जवाबों का मिलान कर सकते हैं. हालांकि सीबीएसई 10 से 15 दिन के अंदर सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोविजनल आंसर-की जारी कर देगा. 

Child Development and Pedagogy (CDP)

प्रश्न संख्या सही उत्तर
S1 (c)
S2 (a)
S3 (a)
S4 (a)
S5 (d)
S6 (b)
S7 (c)
S8 (c)
S9 (b)
S10 (b)
S11 (a)
S12 (a)
S13 (c)
S14 (b)
S15 (c)
S16 (b)
S17 (b)
S18 (c)
S19 (a)
S20 (d)
S21 (c)
S22 (c)
S23 (b)
S24 (a)
S25 (c)
S26 (a)
S27 (d)
S28 (b)
S29 (d)
S30 (c)

 


Mathematics

प्रश्न संख्या सही उत्तर
S31 (d)
S32 (d)
S33 (*)
S34 (c)
S35 (a)
S36 (b)
S37 (a)
S38 (b)
S39 (d)
S40 (c)
S41 (d)
S42 (b)
S43 (d)
S44 (b)
S45 (b)
S46 (d)
S47 (d)
S48 (a)
S49 (b)
S50 (a)
S51 (a)
S52 ()
S53 (c)
S54 (d)
S55 (d)
S56 (a)
S57 (a)
S58 (a)
S59 (d)
S60 (c)

 

Advertisement

Science

प्रश्न संख्या सही उत्तर
S61 (a)
S62 (a)
S63 (d)
S64 (a)
S65 (a)
S66 (a)
S67 (d)
S68 (a)
S69 (a)
S70 (a)
S71 (b)
S72 (a)
S73 (d)
S74 (c)
S75 (c)
S76 (d)
S77 (d)
S78 (b)
S79 (a)
S80 (d)
S81 (d)
S82 (d)
S83 (d)
S84 (c)
S85 (d)
S86 (a)
S87 (a)
S88 (d)
S89 (b)
S90 (a)

 


English Language - I

प्रश्न संख्या सही उत्तर
S91 (d)
S92 (c)
S93 (a)
S94 (d)
S95 (b)
S96 (a)
S97 (b)
S98 (b)
S99 (a)
S100 (d)
S101 (b)
S102 (d)
S103 (b)
S104 (c)
S105 (d)
S106 (b)
S107 (c)
S108 (a)
S109 (d)
S110 (a)
S111 (c)
S112 (a)
S113 (c)
S114 (c)
S115 (a)
S116 (c)
S117 (c)
S118 (d)
S119 (b)
S120 (d)

 


Hindi Language - II

प्रश्न संख्या सही उत्तर
S121 (b)
S122 (a)
S123 (c)
S124 (a)
S125 (a)
S126 (b)
S127 (d)
S128 (c)
S129 (a)
S130 (b)
S131 (c)
S132 (a)
S133 (b)
S134 (c)
S135 (d)
S136 (d)
S137 (d)
S138 (d)
S139 (b)
S140 (d)
S141 (a)
S142 (d)
S143 (b)
S144 (a)
S145 (a)
S146 (c)
S147 (b)
S148 (a)
S149 (d)
S150 (c)

बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 14 दिसंबर 2024 को देश भर के 136 शहरों में आयोजित की गई थी. इससे पहले, परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को निर्धारित की गई थी. इसके ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2024 तक मांगे गए थे. उम्मीदवारों का सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement