scorecardresearch
 

CBSE Date Sheet 2022-23: जानिए कहां चेक कर पाएंगे 10वीं- 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल

CBSE Date Sheet 2022-23: सीबीएसई बोर्ड द्वारा जल्द ही कक्षा 10 और कक्षा 12 की एग्जाम टाइम टेबल की घोषणा होने की उम्मीद है. एक बार जारी होने के बाद छात्र cbse.gov.in पर सीबीएसई परीक्षा तिथियों की जांच कर सकेंगे. डेटशीट डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

CBSE Date Sheet 2022-23: ICSE और ISC बोर्ड की कक्षा 10 और  कक्षा 12 की परीक्षा की टाइम टेबल की घोषणा हो गई है. अब जल्द ही CBSE 2023 बोर्ड परीक्षा की टाइम टेबल भी जारी होने वाली है. सीबीएसई ने पहले घोषणा की थी कि कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से आयोजित की जाएंगी.

बोर्ड द्वारा जल्द ही कक्षा 10 और कक्षा 12 की एग्जाम टाइम टेबल की घोषणा होने की उम्मीद है. एक बार जारी होने के बाद छात्र cbse.gov.in पर सीबीएसई परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते हैं. 

CBSE Exam Date Sheet: जानें कैसे कर सकेंगे चेक

स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होम पेज पर, 'मेन वेबसाइट' टैब पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: सीबीएसई की एकेडमिक वेबसाइट खुलेगी. 
स्टेप 4: सीबीएसई 2023 बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल  कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए निर्दिष्ट लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 5: सीबीएसई कक्षा 10 या कक्षा 12 की डेट शीट स्क्रीन पर दिखाई देगी. 
स्टेप 6: सीबीएसई डेट शीट पीडीएफ डाउनलोड करें. 

सीबीएसई आने वाले दिनों में कक्षा 10 और 12 के लिए बहुप्रतीक्षित सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 डेटशीट जारी करेगा. वैसे अभी तक बोर्ड ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. इसलिए, छात्रों से अनुरोध है कि वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर किसी भी अपडेट के लिए नियमित जांच करते रहें. 

Advertisement

CBSE सैंपल पेपर्स

छात्रों की आसानी के लिए सीबीएसई ने सभी विषयों के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. इन सैंपल पेपर्स के माध्यम से छात्रों को बोर्ड परीक्षा 2023 में क्या उम्मीद करनी है, इसका एक उचित विचार मिलेगा. कक्षा 10 और 12 के छात्र इन सैंपल पेपर्स की जांच और अभ्यास करने के लिए cbseacademic.nic.in पर जा सकते हैं. 

बीते साल से अलग होगी बोर्ड परीक्षा 

सीबीएसई ने 2021-22 बैच के लिए दो-टर्म पर आधारित एग्जाम पॉलिसी पर एग्जाम लिया था. इससे एक साल पहले कोरोना महामारी के चलते परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो सका था. अब स्थिति सामान्य हो गई है तो बोर्ड ने 2022-23 बैचों के लिए एकल वार्षिक परीक्षा के पहले के प्रारूप को बहाल कर दिया है.  

 

Advertisement
Advertisement