scorecardresearch
 

श्रम मंत्रालय में जूनियर कंसल्टेंट के लिए वैकेंसी

अगर आप भारत सरकार के श्रम मंत्रालय में काम करना चाहते है, तो यह ख़बर आपके लिए है. श्रम मंत्रालय ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Advertisement
X
Vacancy
Vacancy

अगर आप भारत सरकार के श्रम मंत्रालय में काम करना चाहते हैं, तो यह ख़बर आपके लिए है. श्रम मंत्रालय ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 21 दिनों के अंदर आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीख:
आवेदन शुरू- 2 अगस्त, 2014
आवेदन समाप्त: विज्ञापन जारी होने के 21 दिनों के अंदर

कुल वैकेंसी: 46
पद:
जूनियर कंसल्टेंट

S.No

विभिग

वैकेंसी

1

ITESM

1

2

इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक्स

4

3

इलेक्ट्रिकल

7

4

कंप्यूटर साइंस

1

5

D` Man (M)

1

6

Welder

7

7

Cutting & Sewing

1

8

COPA

3

9

POT

1

10

Machinist/Turner

4

11

इलेक्ट्रिशियन/ वायरमैन

1

12

D Man (Civil)

2

13

इंस्ट्रूमेंटेशन

1

14

मोटर मकेनिक

5

15

इंजीनियर टेक्निकल

2

16

Filter

5













वेतन: सैलरी 30,000 रुपये प्रतिमाह होगी.

योग्यता: आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

उम्र: अभ्यर्थी की आयु 30 साल से ज्यादा न हो.

अधिक जानकारी के लिए www.dget.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement