scorecardresearch
 

BESCOM में 87 वैकेंसी

बेंगलुरू इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) कर्नाटक के आठ जिलों में पावर सप्लाई करती है. यहां 4 पदों के लिए 87 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक आवेदक 11 सितंबर तक ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
X
BESCOM
BESCOM

बेंगलुरू इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) कर्नाटक के आठ जिलों में पावर सप्लाई करती है. यहां 4 पदों के लिए 87 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक आवेदक 11 सितंबर तक ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं.

    

पद का नाम

पोस्ट

योग्यता

पे स्केल

असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)

70

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री

18,380- 32,610 रुपये मासिक

असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)

2

सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री

18,380- 32,610 रुपये मासिक

असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर

10

फाइनांस में एमकॉम या एमबीए की डिग्री

18,380- 32,610 रुपये मासिक

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)

5

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

11,750 – 29,070 रुपये मासिक

 उम्र सीमा : 35 साल

एप्लीकेशन फीस: जनरल स्टूडेंट्स के लिए 4000 रुपये और एससी/एसटी के लिए 2000 रुपये

अधिक जानकारी के लिए www.bescom.org/en/notifications/aeaaoje-recruitment/ पर लॉग इन करें.

Advertisement
Advertisement