scorecardresearch
 

BPSC 65th CCE 2021: आयोग ने जारी किया इंटरव्‍यू शेड्यूल, देखें एडमिट कार्ड की जानकारी

BPSC 65th CCE Interview Schedule 2021: वे सभी उम्‍मीदवार, जिन्होंने BPSC 65th Main 2020-21 को क्‍वालिफाई किया है, वे इंटरव्यू राउंड में शामिल होने के पात्र हैं. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और जारी शेड्यूल डाउनलोड करें.

Advertisement
X
BPSC 65th Interview Schedule 2021:
BPSC 65th Interview Schedule 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंटरव्‍यू अगस्‍त में शुरू किए जाएंगे
  • एडमिट कार्ड एक सप्‍ताह पहले जारी होंगे

BPSC 65th CCE Interview Schedule 2021: बिहार लोक सेवा आयोग ने 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (BPSC 65th Combined Competitive Exam) के लिए इंटरव्यू राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है. वे सभी उम्‍मीदवार, जिन्होंने BPSC 65th Main 2020-21 को क्‍वालिफाई किया है, वे इंटरव्यू राउंड में शामिल होने के पात्र हैं. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और जारी शेड्यूल डाउनलोड करें.

BPSC 65th CCE Interview Schedule 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें.
स्‍टेप 2: होमपेज के लिंक 'इंटरव्यू प्रोग्राम: 65वीं कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन' पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: एक pdf स्‍क्रीन पर खुल जाएगी इसमें इंटरव्‍यू की डिटेल्‍स दिखेंगी.
स्‍टेप 4: इंटरव्‍यू शेड्यूल डाउनलोड करें और अपने पास सेव कर लें.

जारी इंटरव्‍यू शेड्यूल के अनुसार, आयोग ने 02 अगस्त 2021 से 18 अगस्त 2021 तक इंटरव्‍यू आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए एडमिट कार्ड इंटरव्‍यू शुरू होने से एक सप्ताह पहले अपलोड किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. अपना इंटरव्‍यू डेट चेक करने के लिए भी उम्‍मीदवारों को रोल नंबर की जरूरत होगी. अन्‍य सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक करें.

शेड्यूल अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement