scorecardresearch
 

WBJEE 2023 Registration: इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू, देखें जरूरी डिटेल्‍स

WBJEE 2023 Registration: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEE) ने आज, 23 दिसंबर, 2022 को WBJEE 2023 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. रजिस्‍ट्रेशन विंडो 20 जनवरी तक खुली रखेगा. उम्मीदवार WBJEE 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. 

Advertisement
X
WBJEE 2022
WBJEE 2022

WBJEE 2023 Registration: पश्चिम बंगाल ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जाम (WBJEE 2023) के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEE) ने आज, 23 दिसंबर, 2022 को WBJEE 2023 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. रजिस्‍ट्रेशन विंडो 20 जनवरी तक खुली रखेगा. उम्मीदवार WBJEE 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. 

WBJEE 2023 का आयोजन 3 अप्रैल, 2023 को किया जाएगा. WBJEE, एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो पश्चिम बंगाल सरकार और स्व-वित्तपोषित संस्थानों और विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग, फार्मेसी और आर्किटेक्चर कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.

WBJEE 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन और आवेदन करने के लिए, उम्‍मीदवारों को wbjeeb.nic.in पर लॉगिन करना होगा और अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग और अन्‍य जानकारी के साथ अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा.

उम्मीदवारों को केवल एक एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की अनुमति है. WBJEEB वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है कि एक से अधिक आवेदन होने पर, उम्‍मीदवार के सभी आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे. नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग और जन्म तिथि वही होनी चाहिए जो कक्षा 10वीं और 12वीं में रजिस्‍टर्ड है.

Advertisement

WBJEE 2023: ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: जरूरी जानकारी के साथ WBJEE 2023 के लिए रजिस्‍ट्रेशन करें.
स्‍टेप 3: सिस्टम जनरेटेड WBJEE क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
स्‍टेप 4: जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और फाइनल सब्मिट कर दें.
स्‍टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा कर दें.

WBJEEB उम्मीदवारों को 22 जनवरी और 24 जनवरी 2023 तक आवेदन में सुधार करने का मौका देगा. WBJEE 2023 एडमिट कार्ड छात्रों को 20 अप्रैल से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगी.

अभी रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement