
सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम की सब्जेक्ट वाइज डेटशीट जारी कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन (UG Admission 2024) के लिए आवेदन किया था, वे सीयूईटी यूजी या नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) 2024 कंप्लीट एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. एनटीए, 15 से 24 मई 2024 तक हाइब्रिड मोड (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट और पेन-एंड-पेपर) में सीयूईटी यूजी एग्जाम आयोजित करेगा.
इन विषयों के लिए 15 मिनट अधिक मिलेंगे
CUET (UG) 2024 63 टेस्ट पेपर प्रदान करता है. अधिकांश विषयों की परीक्षा अवधि 45 मिनट होगी. हालांकि, कुछ विषयों जैसे अकाउंटेंसी, अर्थशास्त्र, भौतिकी, कंप्यूटर विज्ञान/सूचना विज्ञान अभ्यास, रसायन विज्ञान, गणित/अनुप्रयुक्त गणित और सामान्य परीक्षा के लिए अतिरिक्त 15 मिनट भी मिलेंगे, जिसके बाद पेपर की अवधि 60 मिनट हो जाएगी.
CUET UG 2024 Exam Date Sheet Out: यहां देखें पूरा शेड्यूल


13.48 लाख उम्मीदवार देंगे सीयूईटी यूजी एग्जाम
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) देश के बाहर के 26 शहरों सहित भारत के 380 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करेगी. एनटीए द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का समान अवसर मिले, यह परीक्षण पेपर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसे कुछ उम्मीदवारों ने पेन और पेपर मोड में चुना है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रत्येक चुने गए टेस्ट पेपर का समय ध्यान रखें. बाकी पेपर सीबीटी (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट) मोड में आयोजित किए जाएंगे."
छात्रों के लिए पेपर पैटर्न में बदलाव
पिछले सीयूईटी पेपर में 10 पेपर लिखने होते थे लेकिन इस साल से नियमों बदलाव किया गया है. अब उम्मीदावरों को सीयूईटी की परीक्षा क्लियर करने के लिए सिर्फ छह पेपर ही लिखने होंगे. इसमें से कैंडिडेट चार डोमेन पेपर, एक भाषा पेपर और एक सामान्य परीक्षण पेपर का विकल्प चुन सकते हैं. या फिर वे तीन डोमेन पेपर, दो भाषा पेपर और एक सामान्य परीक्षण पेपर चुन सकते हैं.