scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप: AAP विधायक ने तोड़ी सीलिंग, गलती मानने से इनकार

दिल्ली नॉनस्टॉप: AAP विधायक ने तोड़ी सीलिंग, गलती मानने से इनकार

आम आदमी पार्टी (AAP) के सीलमपुर से विधायक हाजी इशराक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने विधानसभा क्षेत्र में सीलिंग तोड़ते नजर आ रहे हैं. विधायक इशराक को अपने इस कृत्य पर कोई अफसोस नहीं है. आजतक से बात करते हुए विधायक हाजी इशराक ने कबूल किया कि रविवार की रात लगभग 8 बजे उन्होंने ही सीलिंग तोड़ी. नोएडा के सेक्टर 25 में स्पाइस मॉल में भीषण आग लग गई. दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. विकासपुरी में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने भाई की चाकू गोदकर हत्या की. दिल्ली नॉनस्टाप 100 में देखें अब तक की ताजा खबरें.

Aam Aadmi Party MLA Haji Ishraq on Monday broke the sealed lock of a house in his constituency Seelampur in Delhi. He said he has no regret in doing this act. In other news, a major fire broke out inside Spice shopping mall in Sector 25 of Noida. It took one hour for the fire tenders to douse the flames. Watch Delhi Nonstop 100 for the top headlines.

Advertisement
Advertisement