रेप के आरोपों में घिरे दिल्ली के शनि धाम के संस्थापक दाती महाराज ने जिस शख्स पर आरोप लगाया था कि उसने दाती को फर्जी केस में फंसाया है आज वो शख्स सामने आ गया है. सचिन जैन नाम के इस शख्स का कहना है कि दाती महाराज ने खुद उसके पैसे का घपला किया है. इतना ही नहीं दाती महाराज ने उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया भी था. देखें वीडियो