दाती महाराज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दाती महाराज के खिलाफ सर्च वारंट जारी हो गया है. लेकिन दाती अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. अपनी ही एक शिष्या के साथ रेप के इलज़ाम में घिरने के बाद बाबा दाती मदन महाराज ने इस पूरे वाकये को लेकर एक नई थ्योरी सामने रख दी है. मदन महाराज की माने, तो वो इस मामले में न सिर्फ बेक़सूर हैं, बल्कि इसके पीछे उन्हीं के चेलों की रुपये पैसे को लेकर चल रही अंदरूनी लड़ाई है, जिसमे वो बुरी तरह से उलझ गए हैं.