दिल्ली के पालम गांव इलाके में मासूम बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली के स्कूल कैब के ड्राइवर पर एक 6 साल की बच्ची के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. इस पूरे मामले में स्कूल प्रशासन की लापरवाही भी साफ तौर पर देखने को मिली है. बच्ची द्वारका के एक नामी प्राइवेट स्पेशल स्कूल में पढ़ती है, बच्ची के घरवालों के मुताबिक 23 अगस्त को जब बच्ची स्कूल कैब से घर लौटी तो उसने अपनी मां से बताया कि किस तरह से कैब ड्राइवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की.
A cab driver has been arrested for allegedly molesting a 6 years old girl in delhi Palam area. In this case, the negligence of the school administration has been seen. The girl went to a famous private school at Dwarka.