कोई बेटा अपने मां-बाप का मर्डर भी कर सकता है, ये सोच कर ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं, मन बेचैन हो जाता है लेकिन दिल्ली में ऐसा ही हुआ. इस बेटे ने अपने बुजुर्ग मां बाप की जान सिर्फ इसलिए ले ली, क्योंकि वो नशे का आदी था और मां बाप की नसीहतें उसके अरमानों के आड़े आ रही थीं. देखें- 'पीसीआर' का ये पूरा वीडियो.