scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: CCTV में कैद हुई ऐसी चौरी जो दिमाग घुमा दे!

PCR: CCTV में कैद हुई ऐसी चौरी जो दिमाग घुमा दे!

CCTV में क़ैद चोरी की कितनी तस्वीरें आपने इससे पहले देखी होंगी, लेकिन आज हम चोरी की कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान हुए बिना नहीं रह सकेंगे. एक तस्वीर ऐसी है, जिसमें चोरों को पकड़ने के लिए दुकान मालिक के बेटे ऊपरी मंज़िल से सीधे ज़मीन पर कूद गए और अपनी टांग तुड़वा ली, जबकि दूसरी तस्वीर में तो खुद पुलिस ही चोरी करती कैमरे में क़ैद हो गई. PCR में देखिए पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement