दिल्ली के रंजीत नगर में मंगलवार देर रात को हुई महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को उत्तराखंड के रुड़की से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार डॉक्टर की पहचान चंद्र प्रकाश वर्मा के रूप में हुई है और वो मृतक डॉक्टर का सहकर्मी बताया गया है.
the accused, Chandra Prakash Verma, 27, was consumed by guilt over killing garima mishra and tried to end his life in haridwar and roorkee but was unsuccessful, they said.