दिल्ली के इंद्रपुरी में सिलेंडर ब्लास्ट से अफरा-तफरी मच गई. इस ब्लास्ट में एक महिला समेत 6 लोग घायल हो गए. घायलों से AAP विधायक राघव चड्ढा मिलने पहुंचे. पुलिस हादसे के कारण तलाशने में जुटी है. फरीदाबाद के सेक्टर 15 की मार्केट में एक रेस्टोरेंट सहित तीन दुकानों में भीषण आग लग गई जिसमें लाखों का माल जलकर खाक हो गया. दमकल के पहुंचने तक सबकुछ खाक हो चुका था. गनीमत रही कि होली की छुट्टी की वजह से दुकान में कोई मौजूद नहीं था. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में खेली गई खून की होली, फायरिंग में एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. देखिए क्राइम 360.
Cylinder blast in Indrapuri area of Delhi causes chaos. Six people, including a woman, lost their lives in the blast. AAP MLA Raghav Chadda went to meet the injured in the blast. Watch Crime 360 more news.