दिल्ली के आनंद होटल में हाउसकीपिंग स्टाफ के लड़के की मौत..करंट से लगने से हुई लड़के की मौत. दिवाली की सजावट को लेकर हाउसकीपिंग स्टाफ लगा रहा था लड़ियां. तभी करंट की चपेट में आया युवक. करोलबाग इलाके में एक कारोबारी से लूट. बाइक सवार बदमाश एक करोड़ 12 लाख रुपए लेकर फरार. दंशबंधु गुप्ता रोड पर हुई वारदात. थाने से चंद कदमों की दूरी पर सरेआम हुई लूट.