scorecardresearch
 

रूस पर बड़े हमले की तैयारी में यूक्रेन... नई फ्लेमिंगो मिसाइल से मॉस्को-साइबेरिया तक निशाने पर

फ्लेमिंगो मिसाइल यूक्रेन की बढ़ती सैन्य ताकत और स्वदेशी हथियार निर्माण का प्रतीक है. यह रूस के लिए एक बड़ा खतरा है, क्योंकि यह क्रेमलिन, Su-57, Tu-95 और तेल डिपो जैसे लक्ष्यों को निशाना बना सकती है. लेकिन रूस की मजबूत हवाई रक्षा और जवाबी मिसाइलें युद्ध को और खतरनाक बना सकती हैं.

Advertisement
X
यूक्रेन बड़े पैमाने पर फ्लेमिंगो मिसाइल बना रहा है. (File Photo: AP)
यूक्रेन बड़े पैमाने पर फ्लेमिंगो मिसाइल बना रहा है. (File Photo: AP)

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा युद्ध अब और खतरनाक मोड़ ले रहा है. हाल ही में यूक्रेन ने अपनी नई फ्लेमिंगो क्रूज मिसाइल का खुलासा किया है, जिसकी मारक क्षमता 3000 किलोमीटर तक है. इस मिसाइल के जरिए यूक्रेन रूस के सैन्य ठिकानों, तेल डिपो, क्रेमलिन, Su-57 लड़ाकू विमानों, Tu-95 बमवर्षक विमानों और एयरक्राफ्ट कैरियर को निशाना बनाने की योजना बना रहा है. 

फ्लेमिंगो मिसाइल: क्या है खास?

फ्लेमिंगो एक अत्याधुनिक क्रूज मिसाइल है, जिसे यूक्रेन की फायर पॉइंट कंपनी ने बनाया है. इसके डिज़ाइन में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ब्रिटेन की कंपनी मिलानियन ग्रुप की FP-5 मिसाइल की तकनीक का इस्तेमाल हुआ है. इसकी मुख्य विशेषताएं हैं... 

यह भी पढ़ें: अग्नि-5 मिसाइल ने उड़ान के बीच लिया 90 डिग्री का शार्प टर्न, दुनिया हैरान... मिशन दिव्यास्त्र ने रचा इतिहास

  • रेंज: 3000 km यानी यह मॉस्को, सेंट पीटर्सबर्ग और रूस के सुदूर साइबेरिया तक हमला कर सकती है.
  • वॉरहेड: 1150 किलोग्राम (1.15 टन) का विस्फोटक, जो बड़े सैन्य ठिकानों को नष्ट कर सकता है.
  • वजन और आकार: कुल वजन 6 टन, पंखों का फैलाव 6 मीटर.
  • गति: यह 850-900 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ती है. अधिकतम 950 किमी/घंटा तक जा सकती है.
  • नेविगेशन: इसमें INS/GPS और CRPA (एंटी-जैमिंग) सिस्टम है, जो रूसी इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों को चकमा दे सकता है.

यह भी पढ़ें: फ्रेंच फाइटर जेट राफेल ने अमेरिकी F-35 को 'Kill Lock' किया, स्टील्थ फाइटर जेट खुद को बचा नहीं पाया

Advertisement

ukraine attack russia flamingo missile

यूक्रेन का मकसद: रूस को गहरा झटका

यूक्रेन का दावा है कि फ्लेमिंगो मिसाइल रूस के सैन्य और आर्थिक ढांचे को कमजोर करने के लिए बनाई गई है. इसके संभावित निशाने हैं...

  • क्रेमलिन: मॉस्को में स्थित रूस का सत्ता केंद्र. यह एक प्रतीकात्मक और रणनीतिक लक्ष्य है.
  • Su-57: रूस का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ लड़ाकू विमान, जिसकी कीमत 35 मिलियन डॉलर है. यह रूस की हवाई ताकत का प्रतीक है.
  • Tu-95: सोवियत-युग का बमवर्षक विमान, जो Kh-101 क्रूज मिसाइलें दागता है. ये यूक्रेन के शहरों पर हमले के लिए इस्तेमाल होते हैं.
  • एयरक्राफ्ट कैरियर: रूस का कुजनेत्सोव विमानवाहक पोत, जो काला सागर में तैनात है, निशाने पर हो सकता है.
  • तेल डिपो और सैन्य ठिकाने: रूस की शाहेद ड्रोन फैक्ट्री (येलाबुगा), तेल रिफाइनरियां और हथियार डिपो जैसे लक्ष्य, जो रूस की युद्ध मशीनरी को चलाते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय वायुसेना की बड़ी तैयारी... रैम्पेज मिसाइलों के लिए मेगा ऑर्डर

ukraine attack russia flamingo missile

यूक्रेनी रक्षा मंत्री डेनिस श्मायहल ने कहा कि यह एक बहुत शक्तिशाली और लंबी दूरी की मिसाइल है, जो अब हमारे पास है. यह मिसाइल यूक्रेन की स्वदेशी हथियार निर्माण की क्षमता को दर्शाती है, क्योंकि पश्चिमी देशों से हथियारों की आपूर्ति कम हो रही है.

ऑपरेशन स्पाइडर वेब: यूक्रेन की ताकत

Advertisement

फ्लेमिंगो मिसाइल का खुलासा ऐसे समय में हुआ है, जब यूक्रेन ने 1 जून 2025 को ऑपरेशन स्पाइडर वेब में रूस के 41 सैन्य विमानों को नष्ट या क्षतिग्रस्त किया. इस ऑपरेशन में यूक्रेन ने 117 ड्रोनों का इस्तेमाल किया, जो ट्रकों में छिपाकर रूस के पांच हवाई अड्डों (बेलाया, ओलेन्या, इवानोवो, ड्यागिलेवो, और यूक्रैनका) पर हमला किया. इसमें Tu-95, Tu-22M3, और A-50 विमान नष्ट हुए, जिनकी कीमत 7 अरब डॉलर बताई गई. यह रूस की परमाणु हथियार ले जाने वाली विमानन क्षमता के लिए बड़ा झटका था.

यह भी पढ़ें: 62 साल की सेवा के बाद MiG-21 Fighter Jets की हो रही विदाई, क्या होगा जेट्स और पायलटों का?

इस हमले ने रूस को हैरान कर दिया. यूक्रेन की SBU (सुरक्षा सेवा) ने इस ऑपरेशन को 18 महीने की योजना के बाद अंजाम दिया. ड्रोन रूस के अंदर ट्रकों से लॉन्च किए गए, जो चेल्याबिंस्क जैसे शहरों में छिपाए गए थे. यह यूक्रेन की गुप्त और तकनीकी क्षमता को दिखाता है.

ukraine attack russia flamingo missile

क्यों है यह मिसाइल खतरनाक?

फ्लेमिंगो मिसाइल की 3,000 किमी रेंज इसे रूस के लिए बड़ा खतरा बनाती है. यह मॉस्को (यूक्रेन से 800 किमी दूर) और साइबेरिया तक हमला कर सकती है. इसकी तुलना नाज़ी जर्मनी की V-1 फ्लाइंग बम और अमेरिका की MGM-13 Mace मिसाइल से की जा रही है, लेकिन यह आधुनिक तकनीक से लैस है.

Advertisement
  • बड़ा वॉरहेड: 1150 किलोग्राम का विस्फोटक तेल रिफाइनरियों और सैन्य कारखानों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है.
  • सस्ती लागत: यह मिसाइल महंगे रूसी विमानों की तुलना में सस्ती है, जिससे यूक्रेन को लागत-प्रभावी हमले करने का मौका मिलता है.
  • मास प्रोडक्शन: मिलानियन ग्रुप हर महीने 50 मिसाइलें बना सकती है. यूक्रेन में इसका उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें: MiG-21 Bison या LCA Tejas... पूर्व वायुसेना प्रमुख के बयान पर बहस, कौन सा फाइटर जेट बेहतर?

हालांकि, रूस की हवाई रक्षा प्रणालियां, खासकर मॉस्को की बहुत मजबूत हैं. फ्लेमिंगो को इनसे बचने के लिए डिकॉय ड्रोन्स (जैसे अमेरिका का MALD) और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरणों की जरूरत होगी.

ukraine attack russia flamingo missile

रूस की प्रतिक्रिया

रूस ने इस मिसाइल के खुलासे को युद्ध बढ़ाने वाला कदम बताया है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि यूक्रेन का यह कदम शांति वार्ता को नुकसान पहुंचा सकता है. रूस ने चेतावनी दी है कि वह Oreshnik बैलिस्टिक मिसाइल (3,000 किमी/घंटा की गति और 4,000 डिग्री सेल्सियस तापमान) का जवाबी इस्तेमाल कर सकता है.

यूक्रेन की रणनीति

यूक्रेन का लक्ष्य रूस के आर्थिक और सैन्य ढांचे को नुकसान पहुंचाना है. राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि हम अपनी आजादी और लोगों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे. यूक्रेन ने पहले ही शाहेद ड्रोन फैक्ट्री और तेल रिफाइनरियों पर ड्रोन हमले किए हैं. फ्लेमिंगो मिसाइल अब इस रणनीति को और मजबूत करेगी.

Advertisement

यूक्रेन ने 2024 में 100 मिसाइलें और 2025 तक 40% हथियार स्वदेशी बनाने का दावा किया है. पैलियानित्सिया (500-700 किमी रेंज) और नेप्ट्यून (पहले रूसी जहाज मोस्कवा को डुबो चुकी) जैसी मिसाइलें भी इसका हिस्सा हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement