scorecardresearch
 

'इतने ऑर्डर मिल रहे कि IMF की जरूरत नहीं...', ऑपरेशन सिंदूर में फेल JF-17 को लेकर PAK मंत्री के बड़े बोल

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि JF-17 फाइटर जेट के इतने ऑर्डर मिल रहे हैं कि छह महीने में IMF कर्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन मई 2025 के ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने JF-17 को आसानी से मार गिराया, जो पाकिस्तान की सैन्य ताकत पर सवाल उठाता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि ख्वाजा आसिफ बढ़ा-चढ़ा के बोल रहे हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने JF-17 फाइटर जेट को लेकर ऐसी बात बोली है जो विश्वास करने लायक ही नहीं लगती. (Photo: ITG)
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने JF-17 फाइटर जेट को लेकर ऐसी बात बोली है जो विश्वास करने लायक ही नहीं लगती. (Photo: ITG)

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने हाल ही में एक सनसनीखेज बयान दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि JF-17 फाइटर जेट के लिए इतने ऑर्डर मिल रहे हैं कि छह महीने बाद पाकिस्तान को IMF से कर्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह बयान ऐसे समय आया है जब मई 2025 में हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने JF-17 को आसानी से मार गिराया था. 

JF-17 थंडर: पाकिस्तान-चीन का संयुक्त फाइटर जेट, क्या है इसकी विशेषताएं?

JF-17 थंडर एक हल्का, सिंगल-इंजन वाला मल्टी-रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है, जिसे पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स (पीएसी) और चीन की चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (सीएसी) ने मिलकर बनाया है. इसे FC-1 शियाओलॉन्ग के नाम से भी जाना जाता है. यह जेट मुख्य रूप से पुराने मिराज और F-7 जेट्स को रिप्लेस करने के लिए बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका से लड़ने के लिए कितना तैयार है ईरान... उसके पास कौन-कौन से हैं हथियार

JF-17 Fighter Jet Operation Sindoor Khawaja Asif

JF-17 की तकनीकी विशेषता...

  • आकार: लंबाई - 14.9 मीटर, ऊंचाई - 4.77 मीटर, विंग एरिया - 24.4 वर्ग मीटर.
  • खाली वजन - 6411 से 6586 किलोग्राम, अधिकतम टेकऑफ वजन - 12700 किलोग्राम.
  • इंजन: रूसी क्लिमोव RD-93 टर्बोफैन इंजन (एक वैरिएंट ऑफ RD-33, जो मिग-29 में इस्तेमाल होता है).
  • स्पीड और रेंज: अधिकतम स्पीड - 1910 किमी/घंटा.
  • कॉम्बैट रेंज - 1350 किमी, फेरी रेंज - 3000 किमी से ज्यादा.
  • सर्विस सीलिंग - 55500 फीट 
  • हथियार: एयर-टू-एयर मिसाइलें (PL-5, PL-9, SD-10), एयर-टू-ग्राउंड मिसाइलें, बॉम्ब्स और एंटी-शिप मिसाइलें. इसमें मल्टी-मोड रडार (KLJ-7) और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम हैं.
  • अन्य फीचर्स: यह एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग कैपेबल है. मल्टी-रोल होने के कारण एयर कॉम्बैट, ग्राउंड अटैक और रेकॉनिसेंस मिशनों के लिए इस्तेमाल होता है.

पाकिस्तान इसे अपना गर्व मानता है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें चीनी तकनीक का बड़ा हिस्सा है. पाकिस्तान केवल असेंबली करता है. राजस्व का बड़ा हिस्सा चीन को जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेकार गई रूसी पनडुब्बी-युद्धपोतों की तैनाती, US ने ऑयल टैंकर को बीच समंदर किया जब्त

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और JF-17 का अंत

इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने JF-17 को मार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यहां जानिए कैसे हुआ यह...

7 मई को भारतीय SU-30MKI फाइटर जेट्स और राफेल एयरक्राफ्ट ने पाकिस्तान के आंतकी अड्डों और एयरफोर्स बेस पर हमला किया. पाकिस्तान ने जवाब में JF-17 थंडर जेट्स को उड़ाया, जो मल्टी-रोल होने के कारण एयर डिफेंस के लिए इस्तेमाल हो रहे थे.

JF-17 Fighter Jet Operation Sindoor Khawaja Asif

मार गिराने का तरीका: भारतीय SU-30MKI ने अपनी उन्नत रडार सिस्टम (बार्स रडार) और लंबी दूरी की एयर-टू-एयर मिसाइलों (R-77 या अस्त्र मिसाइल) का इस्तेमाल किया. एक JF-17 को SU-30MKI ने 50 किमी से ज्यादा दूरी से लॉक करके मिसाइल से मार गिराया. पाकिस्तानी जेट की कम रेंज और पुरानी तकनीक (RD-93 इंजन की सीमित पावर) के कारण वह भारतीय जेट्स की स्पीड और मैन्यूवरेबिलिटी का मुकाबला नहीं कर सका.

नुकसान: ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख सैन्य ठिकानों को नष्ट किया, जिसमें JF-17 समेत कई जेट्स शामिल थे. यह हाई-टेक वारफेयर का उदाहरण था, जहां भारत की सटीक मिसाइलें (ब्रह्मोस या स्पाइस बॉम्ब्स) ने पाकिस्तानी डिफेंस को चकनाचूर कर दिया. 

Advertisement

यह ऑपरेशन भारत की नई 'रिस्पॉन्स डॉक्ट्रिन' का प्रतीक बना, जहां सीमित लेकिन प्रभावी कार्रवाई से दुश्मन को सबक सिखाया गया. 

यह भी पढ़ें: ट्रंप के सामने रिहर्सल, अपाचे गनशिप और ड्रॉप होते कमांडो... ऑपरेशन मादुरो पर हुआ अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

ख्वाजा आसिफ का बयान: हकीकत या हवाई दावा?

JF-17 Fighter Jet Operation Sindoor Khawaja Asif

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने 6 जनवरी 2026 को कहा कि हमारे प्लेन का टेस्ट हो गया है. हमें इतने ऑर्डर मिल रहे हैं कि हो सकता है छह महीने बाद आईएमएफ की जरूरत न पड़े. उन्होंने JF-17 का जिक्र करते हुए दावा किया कि मई 2025 के संघर्ष ने पाकिस्तानी सेना की ताकत साबित की और अब डिफेंस एक्सपोर्ट्स से अर्थव्यवस्था सुधरेगी. 

लेकिन एक्सपर्ट इसे सही नहीं मानते...

पाकिस्तान का कर्ज लगभग 300 अरब डॉलर है, और JF-17 के ऑर्डर (जैसे सऊदी अरब से संभावित 2 अरब डॉलर का डील) से इतना बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा. 

ऑपरेशन सिंदूर में JF-17 की असफलता ने उल्टा पाकिस्तान की कमजोरी उजागर की. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि जेट की असेंबली में पाकिस्तान का हिस्सा सीमित है. राजस्व चीन को जाता है. सोशल मीडिया पर आसिफ के बयान की खिल्ली उड़ी, जहां लोग इसे 'नशे' से जोड़कर मजाक उड़ा रहे हैं. 

Advertisement

JF-17 एक सक्षम जेट है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर ने साबित किया कि भारतीय तकनीक उससे आगे है. आसिफ के दावे पाकिस्तान की आर्थिक संकट से ध्यान भटकाने की कोशिश लगते हैं, लेकिन हकीकत में आईएमएफ पर निर्भरता जारी रहेगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement