scorecardresearch
 

वॉर जोन के पास पोलैंड का F-16 एयरशो के दौरान क्रैश, पायलट की मौत

पोलैंड के रडॉम एयरशो में F-16 जेट क्रैश होने से पायलट मेजर मैसी क्राकोवियन की मौत हो गई. यह हादसा रिहर्सल के दौरान बैरल रोल मैन्युअवर में हुआ. जांच शुरू हो गई है, संभावित कारण तकनीकी खराबी बताई जा रही. एयरशो रद्द हो गया है. F-16 की कई दुर्घटनाएं (2023-2025) में हुई.

Advertisement
X
F-16 की नोज डाइव और धमाका. पायलट मेजर मैसी क्राकोवियन की इस हादसे में मौत हो गई है. (Videograb/Photo: X/@PRWarRoom)
F-16 की नोज डाइव और धमाका. पायलट मेजर मैसी क्राकोवियन की इस हादसे में मौत हो गई है. (Videograb/Photo: X/@PRWarRoom)

28 अगस्त 2025 को पोलैंड के रडॉम शहर में एक दर्दनाक हादसे ने दुनिया को हैरान कर दिया. पोलिश एयर फोर्स का एक F-16 फाइटर जेट एयरशो की रिहर्सल के दौरान क्रैश हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई. यह घटना रडॉम एयरपोर्ट पर हुई, जो वारसॉ से करीब 100 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है.

पायलट मेजर मैसी 'स्लैब' क्राकोवियन थे, जो F-16 टाइगर डेमो टीम के लीडर थे. वे पोलैंड के सबसे अनुभवी और सम्मानित पायलटों में से एक थे, जिन्हें हाल ही में यूके के रॉयल इंटरनेशनल एयर टैटू 2025 में 'बेस्ट ओवरऑल फ्लाइंग डेमो' अवॉर्ड मिला था.

यह भी पढ़ें: ट्रंप को जवाब! 5वीं पीढ़ी फाइटर जेट के लिए फ्रांस की मदद से भारत में बनेगा इंजन

पोलैंड के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर और डिफेंस मिनिस्टर व्लादिस्लाव कोसिनियाक-कामिस्ज ने कहा कि यह एक ऐसा अधिकारी था जो हमेशा देश की सेवा में समर्पित और साहसी रहा. उनकी याद में श्रद्धांजलि. पोलैंड के प्राइम मिनिस्टर डोनाल्ड तुस्क ने भी परिवार को गहरी संवेदना व्यक्त की.

इस हादसे के बाद 30-31 अगस्त को होने रडॉम एयरशो 2025 वाला था, रद्द कर दिया गया. यह पोलैंड का सबसे बड़ा एविएशन इवेंट था, जिसमें 1.80 लाख लोग आने वाले थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: फ्रेंच फाइटर जेट राफेल ने अमेरिकी F-35 को 'Kill Lock' किया, स्टील्थ फाइटर जेट खुद को बचा नहीं पाया

poland f-16 fighter jet crash

क्या हुआ?

घटना 28 अगस्त 2025 को शाम करीब 7:25 बजे (स्थानीय समय) हुई. F-16 टाइगर डेमो टीम का विमान रडॉम एयरशो की तैयारी कर रहा था. वीडियो फुटेज में दिखा कि जेट एक बैरल रोल (एरोबेटिक मैन्युअवर) कर रहा था, जब अचानक यह नियंत्रण खो बैठा. रनवे पर नोज-डाइव कर गिर गया. विमान आग की लपटों में लिपट गया और रनवे को नुकसान पहुंचा. पायलट इजेक्ट करने का मौका नहीं मिला, और वे क्रैश में मारे गए.

यह भी पढ़ें: दो JF-17 और एक F-16... भारत ने गिराए PAK के तीन फाइटर जेट, पाक एयरफोर्स का AWACS भी फेल

  • स्थान और समय: एयरपोर्ट, जो पोलैंड का सेंट्रल एविएशन हब है. यह यूक्रेन और रूस में चल रही है जंगी मैदान के पास स्थित है, लेकिन हादसा ट्रेनिंग से जुड़ा था, न कि कॉम्बैट से.
  • टीम का बैकग्राउंड: F-16 टाइगर डेमो टीम पोलैंड एयर फोर्स की आधिकारिक डेमो टीम है, जो 31st टैक्टिकल एयर बेस (पोझनान) से संचालित होती है. यह F-16C ब्लॉक 52+ विमान उड़ाती है, जो यूरोप में कन्फॉर्मल फ्यूल टैंक्स के साथ फ्लाई करने वाली इकलौती टीम है.
  • प्रभाव: कोई सिविलियन को चोट नहीं लगी. रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू हुआ, जिसमें एयरपोर्ट फायर ब्रिगेड और इंटीरियर मिनिस्ट्री की टीमें शामिल रहीं. एयरशो रद्द होने से 150 से अधिक विमानों का डेमो प्रभावित हुआ, जिसमें यूके की रेड एरो, ग्रीस की F-16 ज्यूस डेमो और यूरोफाइटर टाइफून शामिल थे.
  • पायलट के बारे में: मेजर मैसी क्राकोवियन (कॉल साइन "स्लैब") 2023 से टीम लीडर थे. वे गॉस्टिनिन शहर के रहने वाले थे. पोलिश टेरिटोरियल डिफेंस फोर्सेस ने कहा कि हम उनके परिवार, दोस्तों और टीम के दर्द में शरीक हैं. वे पोलैंड के एविएशन डे पर शहीद हुए, जो एक दुखद संयोग है.

poland f-16 fighter jet crash

Advertisement

संभावित कारण: जांच जारी

क्रैश के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गई है. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार...

  • मैन्युअवर के दौरान खराबी: बैरल रोल के दौरान विमान अचानक नोज-डाइव कर गया. वीडियो में इजेक्ट सिस्टम काम नहीं करता दिखा.
  • तकनीकी समस्या: F-16 की उन्नत फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम में कोई गड़बड़ी हो सकती है. ठंडे मौसम (अलास्का जैसे क्रैश में बर्फ जमा होना) या मेंटेनेंस इश्यू संभव.
  • पायलट एरर या अन्य: पायलट अनुभवी थे, लेकिन हाई-स्पीड मैन्युअवर में छोटी गलती घातक हो सकती है. पोलिश आर्म्ड फोर्सेस ने कहा कि जांच में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ शामिल होंगे.
  • सुरक्षा चिंताएं: F-16 का इतिहास अच्छा है, लेकिन एयरशो रिहर्सल में जोखिम ज्यादा होता है. पोलैंड ने F-16 फ्लीट की सुरक्षा जांच के आदेश दिए.

यह हादसा यूक्रेन युद्ध के करीब होने से और संवेदनशील है, क्योंकि पोलैंड NATO सदस्य है. यूक्रेन को F-16 दे रहा है.

यह भी पढ़ें: तीन एयर ड्रिल, F-16, J-10 और JF-17 तैनात... भारत के एक्शन को लेकर PAK में हड़कंप

poland f-16 fighter jet crash

अमेरिकी मूल के विमानों के प्रमुख हादसे

F-16 फाइटिंग फाल्कन, जो अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा बनाया गया, दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फाइटर जेट है. 1974 से अब तक 4500 से ज्यादा F-16 बनाए गए हैं. 748 से अधिक क्रैश हुए हैं (एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के अनुसार). ज्यादातर क्रैश ट्रेनिंग या मेंटेनेंस से जुड़े हैं. नीचे प्रमुख क्रैशों की लिस्टिकल (अमेरिकी मूल के F-16 के) है, जो ऐतिहासिक और हाल के हैं...

Advertisement
  • पोलैंड F-16 क्रैश (28 अगस्त 2025): रडॉम एयरशो रिहर्सल में मेजर मैसी क्राकोवियन की मौत. बैरल रोल मैन्युअवर के दौरान क्रैश. पहला पोलिश F-16 हादसा. 
  • यूक्रेन F-16 क्रैश (26 अगस्त 2024): रूसी हमले के दौरान पायलट ओलेक्सी मेस (कॉल साइन मूनफिश) की मौत. F-16 ने 3 क्रूज मिसाइल नष्ट कीं, लेकिन क्रैश हो गया. यूक्रेन को पहली F-16 डिलीवरी के बाद. 
  • यूक्रेन दूसरा F-16 क्रैश (फरवरी 2025): रूसी हमले के दौरान पायलट पाव्लो इवानोव की मौत. यूक्रेन एयर फोर्स ने पुष्टि की.  
  • यूक्रेन तीसरा F-16 क्रैश (मई 2025): रूसी हमले के दौरान इमरजेंसी में पायलट इजेक्ट, लेकिन विमान नष्ट. 
  • अमेरिका F-16 क्रैश (30 अप्रैल 2024): न्यू मैक्सिको के होलोमन एयर बेस के पास क्रैश. पायलट सुरक्षित इजेक्ट. कारण: फ्लाइट इमरजेंसी.  
  • दक्षिण कोरिया F-16 क्रैश (27 सितंबर 2024): कुंसान एयर बेस से ट्रेनिंग में क्रैश. नेविगेशन सिस्टम फेलियर और खराब मौसम कारण. पायलट सुरक्षित. 
  • दक्षिण कोरिया F-16 क्रैश (30 जनवरी 2024): येलो सी में क्रैश. पायलट सुरक्षित इजेक्ट. दूसरा क्रैश दो महीने में. 
  • दक्षिण कोरिया F-16 क्रैश (11 दिसंबर 2023): येलो सी में क्रैश. GPS यूनिट फेलियर. पायलट सुरक्षित. 
  • सिंगापुर F-16 क्रैश (मई 2024): टेंगाह एयर बेस पर क्रैश. सभी 4 जायरो फेलियर. पायलट सुरक्षित. 
  • अमेरिका F-16 क्रैश (20 जनवरी 2025): अलास्का के ईल्सन एयर बेस पर क्रैश. हाइड्रोलिक फ्लूइड में पानी जमा. पायलट सुरक्षित. 

ये क्रैश ज्यादातर ट्रेनिंग या मेंटेनेंस से जुड़े हैं. F-16 का एक्सीडेंट रेट 100,000 फ्लाइट आवर्स में 4.14 है (USAF डेटा). 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement