भारत और सऊदी अरब का संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सदा तनसीक' 29 जनवरी 2024 को राजस्थान के महाजन में शुरू हुआ. यह अभ्यास 10 फरवरी 2024 तक चलेगा. 45 रक्षा कर्मियों वाले सऊदी अरब के सैन्य दल का नेतृत्व रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेस द्वारा किया जा रहा है.
भारतीय सेना की टुकड़ी में भी 45 सैन्यकर्मी शामिल हैं, जिनका प्रतिनिधित्व ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स (मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री) की बटालियन द्वारा किया जा रहा है. इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय VII के तहत अर्ध-रेगिस्तानी इलाके में संयुक्त अभियानों के लिए दोनों देशों के सैनिकों को प्रशिक्षित करना है.
India-Saudi Arabia Joint Military Exercise 'SADA TANSEEQ' kicks off in Mahajan, Rajasthan.The 2-week collaboration involves 45 personnel from both nations, fostering strategic partnerships. 🇮🇳🇸🇦 #MilitaryExercise #IndiaSaudiRelations
— PRO Defence Jammu (@prodefencejammu) January 29, 2024
More: https://t.co/03AYbAWWyw@IndianEmbRiyadh pic.twitter.com/MMyVefrbES
यह अभ्यास दोनों देशों की सेनाओं को पारंपरिक क्षेत्र में संचालन की रणनीति, तकनीक एवं प्रक्रियाओं में अपनी सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों को साझा करने में सक्षम बनाएगा. इससे दोनों देशों के सैनिकों के बीच पारस्परिकता, मिलनसारिता और सौहार्द विकसित करने में सहायता मिलेगी.
अभ्यास की इस अवधि में सचल वाहन चेक पोस्ट की स्थापना, घेरा डालना और खोज अभियान, हाउस इंटरवेंशन ड्रिल, रिफ्लेक्स शूटिंग, स्लिथरिंग और स्नाइपर फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा.
यह सत्र दोनों सैन्य टुकड़ियों को आपसी संबंध को सशक्त करने का अवसर प्रदान करेगा. यह अभ्यास एक मंच के रूप में साझा सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करने, रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाने और दो मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए कार्य करेगा.