scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: पुलिस से क्यों भागता फिर रहा जमात प्रमुख मौलाना साद?

VIDEO: पुलिस से क्यों भागता फिर रहा जमात प्रमुख मौलाना साद?

अपनी भड़काउ तकरीरों से जमातियों को गुमराह करने वाला तबलीगी जमात का मुखिया मौलाना मुहम्मद साद अभी भी अंडरग्राउंड है. पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे बड़ा गुनहगार साद पुलिस से बचने के लिए रोज नया ड्रामा कर रहा है. तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद ने अब एक नया इंटरव्यू दिया है जिसमें वो झूठ के ज़रिए अपना पक्ष रखने की कोशिश कर रहा है .इस इंटरव्यू में मौलाना साद कहता है. मैं कानून से छिप नहीं रहा हूं, मैंने डॉक्टरों के कहने पर अपने आपको क्वारंटीन में रखा है. इसी बात से मौलाना साद के झूठ का पर्दाफाश हो जाता है. 28 मार्च से पुलिस उसे तलाश रही है , कुल 24 दिन हो चुके हैं. बाकी मरीज़ 14 दिन के लिए खुद को क्वारंटीन कर रहे हैं , ऐसे में क्या मौलाना साद कानून से बचने के लिए क्वारंटीन का बहाना बना रहा है?

Advertisement
Advertisement