scorecardresearch
 
Advertisement

मवेशियों से भरा ट्रक देखकर की थी शिकायत, त्रिपुरा में दिल्ली के वकील पर भीड़ का हमला

मवेशियों से भरा ट्रक देखकर की थी शिकायत, त्रिपुरा में दिल्ली के वकील पर भीड़ का हमला

मवेशी तस्करों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दिल्ली की एक वकील को भारी पड़ गई. त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के रौतखोला गांव में वकील श्रेया अग्रवाल पर करीब सौ लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया. एक केस के सिलसिले में वकील अगरतला हाईकोर्ट जा रही थीं तभी उन्होंने मवेशियों से भरे दो वाहनों को देखा. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को कर दी और पुलिस को लेकर उस जगह पहुंची जहां मवेशियों से भरी गाड़ी खड़ी की गई थी. इसी दौरान सौ लोगों की भीड़ ने वकील की गाड़ी पर हमला बोल दिया. जिस वक्त हमला हुआ पुलिस भी वहां मौजूद थी. जिस जगह हमला हुआ वो भारत बांग्लादेश सीमा से 10 किलोमीटर दूर है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A woman lawyer from Delhi has alleged in a police complaint that a mob attacked her in Tripura's Sepahijala district after she informed police about the transport of cattle in two trucks. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement