scorecardresearch
 
Advertisement

ड्रग्स चैट ग्रुप की एडमिन थीं दीपिका पादुकोण! जानें कौन थे मेंबर

ड्रग्स चैट ग्रुप की एडमिन थीं दीपिका पादुकोण! जानें कौन थे मेंबर

ड्रग्स विवाद में फंसी दीपिका पादुकोण को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. खबर मिली है दीपिका पादुकोण उस व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन थीं जिस पर ड्रग्स को लेकर मांग की जाती थी. खुद दीपिका ने साल 2017 में उस ग्रुप पर ही ड्रग्स की मांग की थी. बताया जा रहा है कि उस ग्रुप पर जया शाह और करिश्मा भी मौजूद थीं. ऐसे में अब दीपिका की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.वैसे दीपिका पादुकोण से पहले शुक्रवार को ही पूछताछ होनी थी. लेकिन बाद में ये फैसला लिया गया कि उन्हें शनिवार को बुलाया जाएगा. शुक्रवार को सिर्फ रकुल प्रीत सिंह और करिश्मा से ही पूछताछ होगी.देखें वीडियो.

The Narcotics Control Bureau has revealed that Deepika Padukone was the admin of WhatsApp drug chat group. The actress's manager, Karishma Prakash, was grilled by the NCB today. Deepika has been called in for interrogation tomorrow. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement