scorecardresearch
 

दिल्ली में रेप पीड़ित महिला पर फायरिंग

राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला रविवार देर रात धौला कुआं के पास का है जब एक महिला पर दो स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली चला दी.

Advertisement
X
पीड़ित महिला की गांड़ी पर गोलियों के निशान
पीड़ित महिला की गांड़ी पर गोलियों के निशान

दिल्ली के धौला कुआं के पास रविवार देर रात करीब एक महिला पर दो लोगों ने जानलेवा हमला किया. महिला का आरोप है कि उस पर बदमाशों ने पांच राउंड गोली चलाई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

महिला के अनुसार रविवार के दिन वो गुरुद्वारा गई थी और रात में अपनी कार से अकेले ही वापस लौट रही थी. जब वो धौला कुआं के पास बरार स्क्वायर पहुंची तभी स्कूटी पर बैठे एक शख्स ने उसे रुकने का इशारा किया. महिला का कहना है कि उसे लगा कि उसकी कार पंक्चर हो गई है, ये दिखने के लिए उसने गाड़ी किनारे लगा ली. तभी स्कूटी भी वहां रुकी और पीछे बैठा शख्स उसकी गाड़ी के पास आकर जोर जोर से गाली देने लगा. जिसके बाद महिला घबरा गई और कार ले जाने की कोशिश की. उसने महिला का टारगेट कर गोली चलाई. लेकिन उसने कार पीछे कर ली इस वजह से बच गई.

Advertisement
इसके बाद भी उस शख्स ने महिला की कार पर चार और गोलियां चलाईं, इस बीच गोलियों की आवाज सुनकर मौके की तरफ जब लोग दौड़े तो बदमाश फौरन स्कूटी से भाग निकले. हालांकि दोनो बदमाशों ने हैलमेट पहन रखा था लिहाजा उनकी पहचान नहीं कर पाई. लेकिन महिला का दावा है कि जिस शख्स ने उन पर गोली चलाई उसे वो सामने आने पर पहचान सकती हैं.

पीड़ित महिला ने बताया कि पिछले 4 अप्रैल को उन्होंने एक शख्स पर रेप, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया था. उन्हें शक है कि इस हमले के पीछे वो लोग शामिल हो सकते हैं. महिला ने बताया कि बदमाश जब गाली दे रहा था, तो वो लगातार कह रहा था केस वापस ले लो. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है महिला के आरोपों की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement