scorecardresearch
 

नए प्रेमी के चक्कर में पुराने आशिक पर जानलेवा हमला

बिहार के आरा जिले में प्रेम त्रिकोण की एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां आरा जिले में एक प्रेमिका ने नए आशिक के चक्कर में पुराने प्रेमी को जान से मारने की कोशिश की. लेकिन इस कोशिश में प्रेमिका और उसका नया आशिक पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी युवती और युवक को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी युवती और युवक को गिरफ्तार कर लिया है

बिहार के आरा जिले में प्रेम त्रिकोण की एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां आरा जिले में एक प्रेमिका ने नए आशिक के चक्कर में पुराने प्रेमी को जान से मारने की कोशिश की. लेकिन इस कोशिश में प्रेमिका और उसका नया आशिक पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

दिल दहला देने वाला ये मामला आरा रेलवे स्टेशन का है. झारखण्ड के देवघर निवासी आर्या नामक लड़की का दो लड़कों के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसमें एक उसका पुराना प्रेमी मनीष था जबकि एक नया प्रेमी अंकित है. आर्या का पहला प्रेमी मनीष उड़ीसा का रहने वाला है. और नया प्रेमी अंकित यूपी के गाजीपुर का निवासी है.

आर्या के पिता देवघर के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं. पिछले कई दिनों से आर्या मनीष से ब्रेकअप करना चाहती थी क्योंकि अब वह अपने नए प्रेमी अंकित के प्यार में पागल हो गई थी. अंकित बैंगलोर में इंडियन एयर फ़ोर्स में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है. वो भी आर्या से शादी करना चाहता है.

Advertisement

आर्या अभी इलाहाबाद के नैनी से कृषि विषय में पोस्ट ग्रेजुएट कर रही है. आर्या और अंकित के बीच परवान चढ़ रहे इश्क से मनीष परेशान रहता था. आर्या और अंकित की शादी की बात जैसे ही मनीष को पता चली, वो आर्या को परेशान करने लगा.

इसी बीच मनीष विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से आ रहा था. यह बात आर्या और अंकित को पता चल गई. दोनों ने ट्रेन में ही उसे खत्म करने की योजना बना डाली. अपनी रणनीति के तहत आर्या और अंकित मुगलसराय से ट्रेन के उसी डिब्बे में सवार हो गए, जिसमें मनीष सफर कर रहा था.

मुगलसराय से ट्रेन चलते ही आर्या ने मनीष को बहाने से कोच के गेट पर बुलाया और उसे बातों में उलझाकर ट्रेन से बाहर गिरा देने की कोशिश की. लेकिन मनीष ने दरवाजे का हैंडल जोर से पकड़ लिया. वह बाहर गिरने से बच गया. लेकिन वहां पहले से मौजूद आर्या के नए आशिक अंकित ने तभी मनीष पर चाकू से हमला कर दिया. अंकित चाकू से मनीष पर वार करता रहा और आर्या ने मनीष के कान को ही अपने मुंह से काट डाला.

मनीष ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और वो हैंडल को पकडे मदद के लिए आवाज लगाने लगा. मनीष की आवाज़ सुनकर ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने उसे बचा लिया. और आरा रेलवे स्टेशन पर आर्या और अंकित को जीआरपी के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से घायल मनीष का आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि आर्या और अंकित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement