Foreign Currency Smuggling Accused Arrest at IGI Airport: नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 91 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा की तस्करी करने की कोशिश करने वाले दो लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
कस्टम्स विभाग ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों को बैंकॉक के लिए रवाना होने से पहले रोका गया था.
कस्टम विभाग ने एक्स पर शेयर की गई एक पोस्ट में कहा कि दो यात्रियों की व्यक्तिगत और सामान की जांच में छिपाई गई विदेशी मुद्रा बरामद हुई है.
आरोपी यात्रियों ने स्वीकार किया कि उस मुद्रा को विदेश में तस्करी के लिए ले जाया जाना था.
पीटीआई के मुताबिक, कस्टम विभाग की एक्स पर शेयर की गई एक पोस्ट में कहा गया कि दो भारतीय पुरुष यात्रियों से कुल 96,000 यूरो जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 91.72 लाख रुपये है.