scorecardresearch
 

J-K: एक सप्ताह पहले ही पकड़ी थी आतंक की राह, सेना ने ऑपरेशन में मार गिराया

मारे गए आतंकी की पहचान ISJK के फहीम भट के रूप में हुआ है. सूत्रों ने बताया कि फहीम 21 दिसंबर को अपने घर से लापता हुआ था. बीए का स्टूडेंट था.

Advertisement
X
मुठभेड़ में मारा गया आतंकी फहीम भट
मुठभेड़ में मारा गया आतंकी फहीम भट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनकाउंटर में मारा गया ISJK का आतंकी
  • आतंकवादी फहीम बीए का स्टूडेंट था

Encounter in JK: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के खुशरोई कलां इलाके में पिछले तीन दिन से जारी सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (ISJK) के एक आतंकी को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक आतंकी ने एक सप्ताह पहले ही आतंक की राह पकड़ी थी. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आजतक को बताया कि मारे गए आतंकी की पहचान ISJK के फहीम भट के रूप में हुआ है. सूत्रों ने बताया कि फहीम 21 दिसंबर को अपने घर से लापता हुआ था. बीए का स्टूडेंट था. बता दें कि खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर क्षेत्र में पुलिस, सेना की 01RR और CRPF ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था. जिसमें सेना ने आतंकियों को ढेर कर दिया.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि बिजबेहरा थाना के एएसआई मोहम्मद अशरफ की हत्या में यही आतंकवादी शामिल था. उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन से आंतकियों के साथ मुठभेड़ जारी है.

आतंकवादी की पहचान आईएसजेके के फहीम भट के रूप में हुई है. सुरक्षाबलों से आंतकियों की 4 बार मुठभेड़ हुई. इसमें सुरक्षाबलों ने 6 आतंकवादी मार गिराए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement