scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

मोगा: छेड़छाड़ के विरोध पर सरपंच के बेटे ने की दो सगी बहनों की हत्या

दो सगी बहनों पर गलत न‍िगाह रखता था सरपंच का लड़का, न मानीं तो दोनों की गोली मारकर कर दी हत्या
  • 1/5

गांव के सरपंच का लड़का दो सगी बहनों पर गलत न‍िगाह रखता था. जब बहनों ने उसके मंसूबे नाकाम कर द‍िए तो सरपंच के बेटे ने दोनों बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी. यह सनसनीखेज मामला पंजाब के मोगा ज‍िले का है.

दो सगी बहनों पर गलत न‍िगाह रखता था सरपंच का लड़का, न मानीं तो दोनों की गोली मारकर कर दी हत्या
  • 2/5

जिला मोगा के गांव मानूके में गुरुवार शाम एक व्यक्ति द्वारा दो सगी बहनों के दोहरे हत्याकांड मामले को पुलिस ने चंद घंटों में ही सुलझा लिया है.

दो सगी बहनों पर गलत न‍िगाह रखता था सरपंच का लड़का, न मानीं तो दोनों की गोली मारकर कर दी हत्या
  • 3/5

डीएसपी प्रसन्न सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम उन्हें सूचना मिली थी कि एक शख्स, दो लड़कियों को गोलियां मारकर उन्हें सड़क पर फेंक भाग गया. सूचना म‍िलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और दोनों घायल लड़कियों अमनदीप कौर व कमलप्रीत कौर को निहाल सिंह वाला के सरकारी हॉस्प‍िटल ले गए थे लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए दोनों घायलों को फरीदकोट रेफर किया गया था.

Advertisement
दो सगी बहनों पर गलत न‍िगाह रखता था सरपंच का लड़का, न मानीं तो दोनों की गोली मारकर कर दी हत्या
  • 4/5

उन्होंने बताया कि अमनदीप कौर ने पहले ही दम तोड़ दिया था लेकिन देर रात कमलप्रीत कौर ने भी दम तोड़ दिया जिसके बाद पुलिस द्वारा पहले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. लेकिन जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी गुरवीर सिंह है, जो गांव के सरपंच का लड़का है. वह दोनों सगी बहनों पर गलत निगाह रखता था लेक‍िन लड़कियां इसके लिए राजी नहीं थीं. पहले भी पंचायत द्वारा उक्त आरोपी को ऐसा करने से मना किया गया था. इसी रंजिश के चलते ही वह दोनों लड़कियों को गोलियां मारकर भाग गया.

दो सगी बहनों पर गलत न‍िगाह रखता था सरपंच का लड़का, न मानीं तो दोनों की गोली मारकर कर दी हत्या
  • 5/5

डीएसपी प्रसन्न सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व उसके द्वारा इस्तेमाल में लाई गई ऑल्टो कार व अपने पिता की लाइसेंसी 32 बोर की रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है.
 

 

Advertisement
Advertisement