scorecardresearch
 
Advertisement

जिसके मर्डर के आरोपी Sushil Kumar, उस Sagar Dhankhar की Gangsters से कैसे हुई दोस्ती? देखें

जिसके मर्डर के आरोपी Sushil Kumar, उस Sagar Dhankhar की Gangsters से कैसे हुई दोस्ती? देखें

सागर धनखड़ हत्याकांड में फंसे ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद से ही कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सागर धनखड़ और सुशील कुमार के बीच क्या हुआ. दरअसल, सागर धनखड़ की भी गैंगस्टरों से दोस्ती थी. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि कैसे सागर धनखड़ की गैंगस्टरों के साथ दोस्ती हुई. सागर धनखड़ को सुशील कुमार बहुत मानता था. अखाड़े में वो उसकी प्रतिभा का भी कायल था. इसी वजह से छत्रसाल स्टेडियम छोड़ने के बाद उसने सागर धनखड़ को मॉडल टाउन के अपने फ्लैट में रहने की इजाजत दे दी. इस दौरान अब सागर धनखड़ भी पहलवानी से दूर बाकी चीज़ों में उलझना शुरू हो चुका था. कहते हैं कि पिछले करीब एक साल से वो पहलवानी से दूर था और वो भी माफियाओं के संगत में आ चुका था. देखें वीडियो.

Several days after evading arrest, two-time Olympic medal winner and wrestler Sushil Kumar was finally arrested by the police along with his associate Ajay from outer Delhi's Mundka area in connection with a case of murder. Sushil Kumar was arrested in connection with the murder case of another wrestler Sagar Dhankar. In this video, we will tell you how Sagar Dhankar came in contact with gangsters.

Advertisement
Advertisement