नागपुर शहर के शिवानी नगर इलाक़े में बहनेवाले एक नाले में दो व्यक्तियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पहली नज़र में देख कर ये लग सकता है कि शायद एक शख्स डूब रहा है और दूसरा उसे बचाने के लिए नाले की धार में उतर गया है. लेकिन थोड़ी देर में तस्वीर साफ़ होती जाती है. यहां कोई डूबने बचाने का सिलसिला नहीं चल रहा, बल्कि दिन दहाड़े सबकी आंखों के सामने एक शख्स का क़त्ल हो रहा है. देखें
In a horrific incident took place in Nagpur' Shivani Nagar, where a youth was murdered brutally in the broad daylight. Going into details, an assailant brutally murdered a man in Shivani Nagar and chopped to death with knife. Watch video to know more.