गाजियाबाद के रहने वाले ट्रांसपोर्टर रामवीर सिंह गोला अपनी पत्नी राजेश गोला के साथ नेपाल गए थे. इसी दौरान 9 सितंबर को उपद्रवियों ने काठमांडू में मौजूद फाइव स्टार हयात होटल में आग लगा दी. आग से बचने के चक्कर में राजेश की जान चली गई, जबकि उनके पति रामवीर घायल हो गए. पूरा मामला जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.