scorecardresearch
 
Advertisement

Online selling of Guns in Delhi: दिल्ली में ऑनलाइन बिक रहे हथियार, 'देसी कट्टा-पिस्टल लेने के लिए संपर्क करें'

Online selling of Guns in Delhi: दिल्ली में ऑनलाइन बिक रहे हथियार, 'देसी कट्टा-पिस्टल लेने के लिए संपर्क करें'

अब दिल्ली में पिस्तौल, रायफल, कारतूस के विंटर कलेक्शन पर भारी डिस्काउंट चल रहा है बस कुछ ही आइटम बचे हैं, जल्दी करें, कहीं मौका छूट ना जाए. फ्लिपकार्ट, एमेज़ॉन छोड़िए फेसबुक और व्हाट्सअप के ज़रिए फ्री होम डिलिवरी है और पेमेंट मोड कैश ऑन डिलीवरी. राजधानी में पिछले कई महीनों से हथियारों की ऑनलाइन शॉपिंग ज़ोरों पर है. साइबर सेल ने हथियारों के जिस फुटकर विक्रेता को पकड़ा है, नाम है उसका हितेश राजपूत उर्फ लंगड़ा. जो पिछले करीब 4 महीने से पिस्टल की ऑनलाइन सेलिंग कर रहा था. हरियाणा के मानेसर से गिरफ्तार हुए हितेश लंगड़ा से एक पिस्टल, दो कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है जो फेसबुक और वाटसएप जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के जरिए दिल्ली समेत कई राज्यों के गैंगस्टरों में अवैध हथियारों और कारतूसों की डील करने वाला गैंग का हिस्सा है.

Online shopping for arms has been in full swing in the capital for the past several months. The name of the retailer of arms caught by the cyber cell is Hitesh Rajput alias Langra. Who was selling pistol online from the last 4 months. Know full story here

Advertisement
Advertisement