बीकानेर में डांडिया शो के दौरान छेड़छाड़ का विरोध करने पर मुस्लिम लड़कों के ग्रुप ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. युवक अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर है. चाकूबाजी में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि शाहरुख, समीर और जुबैर डांडिया शो में छेड़खानी कर रहे थे और विरोध करने पर उन्होंने मधुसूदन पर हमला कर दिया. देखिए ये वीडियो
Muslims group stabbed Hindu youth named Madhusudan in Bikaner, Rajasthan for opposing molestation of girls in garba event. Situation of Madhusudan is critical. Police has arrested the main accused.