scorecardresearch
 

Kanpur Crime: एक खानदान, दो परिवार और संपत्ति विवाद... घर में आग लगने से जिंदा जल गए दो युवक!

कानपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरीश चंदर ने बताया कि आगजनी में मारे गए दोनों युवकों के पड़ोसियों ने अनिल के घर से निकलते घने धुएं और तेज लपटों को देखा, उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी.

Advertisement
X
पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है
पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बुधवार की सुबह एक घर में आग लगने की वजह से दो युवकों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. आगजनी की इस वारदात के वक्त घर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे. इस आगजनी की घटना के पीछे रिश्तेदारों के बीच चल रहा संपत्ति विवाद बताया जा रहा है.

यह सनसीखेज वारदात कानपुर के सेन पश्चिम पारा पुलिस थाना क्षेत्र की है. जहां लशिगावां गांव में इस वारदात को अंजाम दिया गया. मृतकों की पहचान बाइक मैकेनिक अनिल सिंह (23) और उसके चचेरे भाई राज (22) के रूप में हुई है. 

कानपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरीश चंदर ने बताया कि आगजनी में मारे गए दोनों युवकों के पड़ोसियों ने अनिल के घर से निकलते घने धुएं और तेज लपटों को देखा, उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी. 

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरीश चंदर ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस अग्निशमन कर्मियों के साथ जल्द ही घटनास्थल पर पहुंची और पाया कि अनिल और राज दोनों मर चुके थे. घर के अंदर खड़ी बाइक भी बुरी तरह जली हुई मिली.

Advertisement

ADCP के मुताबिक, मृतकों के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि यह घटना रिश्तेदारों के साथ संपत्ति विवाद का नतीजा हो सकती है, परिजनों ने कहा कि उन्होंने अभी तक इस संबंध में पुलिस को शिकायत नहीं दी है.

एडीसीपी हरीश के अनुसार, घटनास्थल से शराब की बोतलें और गिलास भी बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों की मौत का सही कारण पता लगाने के लिए जले हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement