scorecardresearch
 

तमिलनाडुः अवैध तरीके से रेमडेसिविर बेचने के आरोप में डॉक्टर समेत 2 गिरफ्तार, 24 इंजेक्शन बरामद

तमिलनाडु की नागरिक आपूर्ति सीआईडी ने चेन्नई गुइंडी पुलिस के साथ मिलकर इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी के तहत इस टीम ने एक 25 वर्षीय डॉक्टर रामसुंदरम और मेडिकल शॉप पर काम करने वाले 28 वर्षीय कार्तिक को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
तमिलनाडु पुलिस ने चेन्नई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है
तमिलनाडु पुलिस ने चेन्नई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्लैक में बेचने आए थे रेमडेसिविर इंजेक्शन
  • चेन्नई किंग्स इंस्टीट्यूट के पास से हुई गिरफ्तारी
  • इससे पहले भी डॉक्टर समेत पकड़े गए थे 3 आरोपी

तमिलनाडु में जहां कोरोना के 1 लाख से अधिक सक्रिय मरीज बेड और अस्पताल पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं रेट्रोवायरल रेमडेसिविर इंजेक्शन एक दुर्लभ इंजेक्शन साबित हो रहा है. जिसकी कालाबाजारी पूरे देश में हो रही है. तमिलनाडु के निजी अस्पतालों में भी रेमडेसिविर की कमी है. जिसका फायदा उठाकर कई लोग कालाबाजारी कर रहे हैं. पुलिस ने हाल ही में रेमडेसिविर की ब्लैक मार्केटिंग में लिप्त एक डॉक्टर समेत 2 लोगों को चेन्नई से गिरफ्तार किया है.

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें साफ कहा गया है कि रेमडेसिविर एक जीवन रक्षक दवा नहीं है. लेकिन सैकड़ों लोग निजी अस्पतालों में भर्ती अपने प्रियजनों को बचाने के लिए एक आखिरी उम्मीद के रूप में इस इंजेक्शन को खरीदने के लिए सरकारी मेडिकल डिस्पेंसरी के बाहर खड़े दिखाई देते हैं. इसी बात का फायदा उठाकर कुछ लोग रेमडेसिविर को ब्लैक मार्केट में ज्यादा कीमत पर बेच रहे हैं.

तमिलनाडु की नागरिक आपूर्ति सीआईडी ने चेन्नई गुइंडी पुलिस के साथ मिलकर इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी के तहत इस टीम ने एक 25 वर्षीय डॉक्टर रामसुंदरम और मेडिकल शॉप पर काम करने वाले 28 वर्षीय कार्तिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 700 रुपये की कीमत वाले रेमडेसिविर के 24 इंजेक्शन बरामद किए हैं. ये दोनों मिलकर ब्लैक में एक इंजेक्शन को 20,000 रुपये में बेच रहे थे. 

Advertisement

इन दोनों को चेन्नई किंग्स इंस्टीट्यूट के पास से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब ये दोनों वहां किसी को रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने की कोशिश कर रहे थे. डॉक्टर रामसुंदरम और कार्तिक के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. 

तमिलनाडु पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे रेमडेसिविर की अवैध बिक्री के बारे में पुलिस को सूचना दें. ऐसी शिकायतों को लिए पुलिस ने एक विशेष टेलीफोन नंबर- 8754401111 भी जारी किया है. 

बता दें कि इससे पहले भी गैरकानूनी तरीके से रेमडेसिविर बेचने की कोशिश में एक डॉक्टर समेत 3 लोगों को सिविल सप्लाइज सीआईडी ​​ने 30 अप्रैल को हिंदू मिशन अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया था.

 

Advertisement
Advertisement