scorecardresearch
 

Bentley Car खरीदने की खुशी में खुलेआम किया फायर, अब पुलिस ने दर्ज किया केस

पंजाब के मोहाली में एक शख्स ने नई कार खरीदी. इसकी खुशी इतनी हुई कि लोगों की भीड़ के बीच उसने हवाई फायर कर दिया. इसका वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी शुभम राजपूत मोहाली के बड़े बिल्डर का बेटा है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.

Advertisement
X
नई कार खरीदने की खुशी में फायर करता हुआ शुभम राजपूत.
नई कार खरीदने की खुशी में फायर करता हुआ शुभम राजपूत.

पंजाब में आए-दिन सरेआम हर्ष फायर किए जाने के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक लोगों की भीड़ में हवाई फायर करता दिखाई दे रहा. वीडियो को पुलिस ने संज्ञान लिया और फायर करने वाले की पहचान शुभम राजपूत के रूप में की है. अब उस पर आर्म्स एक्ट के तहत केस रजिस्टर्ड किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, शुभम राजपूत मोहाली के सेक्टर 82 के खरड़ इलाके में ओमेगा सिटी में रहता है. उसके पिता शहर के बड़े बिल्डर हैं. शुभम ने नई बेंटले कार खरीदी थी. कार लेकर वो अपने घर आया. यहां आकर गाड़ी बाहर खड़ी की और एक के बाद एक सात बार हर्ष फायर किए. वीडियो में उसके पीछे खड़े लोग वीडियो बनाते नजर आए. वीडियो अब वायरल हो गया है. हमारे पास भी वीडियो पहुंचा, तो उसकी जांच की गई.


देखें वीडियो...

पुलिस ने आगे बताया कि फायरिंग करने के मामले में शुभम राजपूत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उस पर आईपीसी एक्ट 301, आर्म्स एक्ट, पब्लिक वायलेशन की धाराएं लगाई गई हैं. वीडियो में नजर आ रहे हथियार की भी जांच की जा रही है. हम उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement