दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में जानलेवा हमले की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां तीन लड़कों ने एक दुकान में घुसकर 25 वर्षीय एक व्यक्ति के पेट में 14 बार चाकू से हमला किया. पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, ये घटना मंगलवार को शाम करीब 4 बजे समयपुर बादली इलाके में हुई. शालीमार बाग में ब्लड बैंक सेंटर में काम करने वाली एक लड़की का पीड़ित लविश के साथ संबंध था. दोनों दोस्त थे. लेकिन लड़की के दो भाई उनके रिश्ते का विरोध कर रहे थे. कुछ महीने पहले उसके बड़े भाई ने लविश को उससे दूर रहने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद लविश उनकी बहन से अपने संबंध खत्म नहीं कर रहा था.
मंगलवार को लड़की का छोटा भाई, जो पीतमपुरा में 10वीं कक्षा का छात्र है, अपने नाबालिग साथियों के साथ लविश की दुकान पर पहुंचा. उनके बीच बहस और झगड़ा हुआ. इसके बाद आरोपियों ने उस पर कई बार चाकू से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए. दिल्ली के राणा पार्क निवासी लविश को तुरंत बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां इस वक्त उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने बताया कि लविश बदरपुर में एक बिल्डर के ऑफिस में काम करता है. उसका का इलाज चल रहा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शुरुआती जांच में पता चला है कि लविश का एक आरोपी की बहन के साथ संबंध था. तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उन्हें पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें बनाई गई हैं. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है.
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के सुभाष मोहल्ला में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस घटना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस को रात को सूचना मिली थी कि इलाके में सड़क पर एक घायल व्यक्ति पड़ा है, जिसकी पहचान शाकिर के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल ले गई, जहां मृत घोषित कर दिया गया.