scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर प्रोफेसर ने लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में बताई पीड़ा

महाराष्ट्र के नांदेड़ (Maharashtra Nanded) शहर में एक युवा प्रोफेसर ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. आरोप हैं कि प्रोफेसर के साथ पत्नी व अन्य ससुरालीजनों ने मारपीट की थी. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस को एक सुसाइड नोट (Suicide note) भी मिला है.

Advertisement
X
पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर प्रोफेसर ने लगा ली फांसी. (Representative image)
पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर प्रोफेसर ने लगा ली फांसी. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर का मामला
  • मृतक की पत्नी सहित 5 पर केस दर्ज

महाराष्ट्र के नांदेड़ (Nanded) में एक युवा प्रोफेसर (Professor commits suicide) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मृतक के परिजन का आरोप है कि पत्नी की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर प्रोफेसर ने यह कदम उठाया है. इस मामले में पुलिस को एक सुसाइड नोट (Suicide note) भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित पांच लोगों पर केस दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार, नांदेड़ में संदीपन नाम के युवा प्रोफेसर की शादी के एक महीने के भीतर ही पत्नी के साथ अनबन शुरू हो गई. आरोप है कि संदीपन की पत्नी और ससुर ने गाली-गलौज कर उसके साथ मारपीट की थी. इस मारपीट से तंग आकर प्रोफेसर संदीपन ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. यह घटना नांदेड शहर के राजेश नगर इलाके की है. इस मामले में भाग्यनगर पुलिस ने मृतक की पत्नी, सास, ससुर सहित पांच लोगों पर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

2019 में हुई थी प्रोफेसर संदीपन की शादी

नांदेड़ शहर के राजेशनगर में रहने वाले संदीपन रामकिशन खंधारे उमरखेड़ तहसील के ब्राह्मणगांव में शिवाजी शिक्षण संस्थान में सह-शिक्षक थे. संदीपन की शादी 2019 में उमरखेड़ की स्नेहल अनंतराव गायकवाड़ से हुई थी. शादी के एक महीने बाद तक सब ठीक था, लेकिन उसके बाद संदीपन की पत्नी स्नेहल से संदीपन की अनबन शुरू हो गई.

Advertisement

'पत्नी सहित अन्य लोगों ने की थी मारपीट'

आरोप है कि स्नेहल संदीपन के माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती थी. इसलिए संदीपन उमरखेड़ में रहने चले गए थे. यहां विवाद के बीच में स्नेहल अनंतराव गायकवाड़, प्रथमेश गायकवाड़, नम्रता गायकवाड़ ने संदीपन के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. संदीपन ने इस बारे में अपनी बहन रंजना यादव को कई बार बताया था.

Police ने पांच लोगों पर दर्ज किया केस

संदीपन के परिजन का आरोप है कि घरेलू कलह के चलते संदीपन ने 15 फरवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी. बताया जा रहा है कि पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. DYSP नांदेड़ चंद्रसेन देशमुख ने कहा कि इस मामले में भाग्यनगर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जांच चल रही है.

रिपोर्ट: कुंवरचंद मंडले

Advertisement
Advertisement