scorecardresearch
 

त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता? 'टॉमी' को कुत्ता कहने पर शख्स ने पड़ोसियों को पीटा

घटना गुरुग्राम के ज्योति पार्क की है. दरअसल, शख्स के पड़ोसी सुधीर उस कुत्ते के आक्रामक रैवये से परेशान थे. सुधीर ने शख्स से अपने कुत्ते को चेन से बांधकर रखने की सलाह दी. मसला ये हुआ कि चेन से बांधने की बात शख्स को बुरी नहीं लगी बल्कि सुधीर ने टॉमी को कुत्ता कह दिया यह बात उस शख्स को नागवार गुजरी.

Advertisement
X
गुरुग्राम में कुत्ते को लेकर विवाद हो गया. (फोटो- स्क्रीनशॉट)
गुरुग्राम में कुत्ते को लेकर विवाद हो गया. (फोटो- स्क्रीनशॉट)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टॉमी' को कुत्ता कहने पर शख्स ने पड़ोसियों को पीटा
  • पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
  • हरियाणा के गुरुग्राम की घटना

हरियाणा के गुरुग्राम में एक शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के छह लोगों को बेरमहमी से पीटा. शख्स ने जिन लोगों को पीटा उनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं. विवाद की वजह हैरान करने वाली है.

दरअसल, पड़ोस में रहने वाले इस परिवार के एक सदस्य ने शख्स के पालतू कुत्ते को उसके नाम टॉमी से बुलाने की जगह कुत्ता कह दिया था. इस बात पर नाराज शख्स ने मारपीट शुरू कर दी.

घटना गुरुग्राम के ज्योति पार्क की है. दरअसल, शख्स के पड़ोसी सुधीर उस कुत्ते के आक्रामक रैवये से परेशान थे. सुधीर ने शख्स से अपने कुत्ते को चेन से बांधकर रखने की सलाह दी. मसला ये हुआ कि चेन से बांधने की बात शख्स को बुरी नहीं लगी बल्कि सुधीर ने टॉमी को कुत्ता कह दिया यह बात उस शख्स को नागवार गुजरी. सुधीर का कहना है कि उसने उस शख्स को कुत्ते को बांधकर रखने को कहा था क्योंकि उसका कुत्ता बच्चों को काटने दौड़ता था.

कुत्ते को उसके नाम टॉमी से संबोधित करने के बजाए कुत्ता कहने पर दोनों के बीच बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ी कि दोनों परिवारों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.  कुत्ते के मालिक ने सुधीर के परिवार पर डंडे और रॉड से भी हमला कर दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सुधीर के परिवार के छह लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सुधीर ने गुरुग्राम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement