scorecardresearch
 

लखनऊः कमर में बांधकर ला रही थी 1.23 करोड़ का सोना, एयरपोर्ट पर पकड़ी गई महिला

महिला तस्कर ने पेस्ट बनाकर सोने को कमर में लपेट कर लाई थी जिसे चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग ने पकड़ लिया. जब्त किए गए सोने की वजन लगभग 2.3 किलोग्राम है.

Advertisement
X
लखनऊ एयरपोर्ट पर जब्त किया गया 1.23 करोड़ का सोना
लखनऊ एयरपोर्ट पर जब्त किया गया 1.23 करोड़ का सोना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्लाइट संख्या 6 E 8457 से लखनऊ पहुंची महिला
  • कस्टम विभाग ने महिला से 2.3 kg का सोना पकड़ा
  • पेस्ट बनाकर सोने को कमर में लपेट कर लाई थी महिला

कोरोना संकट के बीच तस्करी में कोई कमी नहीं आई है. आए दिन लोग छिपाकर सोना लेकर आते हैं और एयरपोर्ट पर पकड़े जाते हैं. नया मामला लखनऊ एयरपोर्ट से आया है जहां कस्टम विभाग ने ऐसी महिला को पकड़ा है जो कमर में सोना छुपा कर लाई थी.

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने आज ऐसी महिला को पकड़ा है जो कमर में सोना छुपा कर लाई थी. कस्टम विभाग ने महिला के पास से 2.3 किलोग्राम का सोना पकड़ा है जिसकी कीमत बाजार में एक करोड़ 13 लाख रुपये बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने चेकिंग के दौरान दुबई से लखनऊ पहुंची एक महिला को चेकिंग के लिए रोका. यह महिला फ्लाइट संख्या 6 E 8457 से लखनऊ पहुंची थी.

चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग के सामने महिला की कमर के पास सोना छुपाकर तस्करी किए जाने की बात सामने आई थी. महिला तस्कर ने पेस्ट बनाकर सोने को कमर में लपेट कर लाई थी जिसे चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग ने पकड़ लिया. जब्त किए गए सोने का वजन लगभग 2.3 किलोग्राम है और जिस की मार्केट में कीमत एक करोड़ 1 करोड़ 13 लाख 11 हजार 840 रुपये आंकी गई है.

Advertisement

कस्टम विभाग की अधिकारी निहारिका लाखा के मुताबिक, महिला को चेकिंग के दौरान शक होने पर महिला चेकिंग रूम में ले जाकर जब चेक किया गया तब पाया गया कि महिला ने कमर में सोने को पेस्ट बनाकर चिपकाया हुआ था जो एक बेल्ट की तरह दिख रहा था. महिला सोने की तस्करी कर रही थी और दुबई से आई थी. हम सोना बरामद कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रहे हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement