राजस्थान में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान की शुरुआत से पहले पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा को समन भेज दिया. पुलिस ने उन्हें जालूपुरा थाने में दर्ज एक मामले में पेश होने के लिए 27 जनवरी की सुबह 11 बजे पुलिस हेडक्वार्टर बुलाया है.वहीं विनय मिश्रा ने आरोप लगाया कि आप द्वारा 2 जनवरी को सदस्यता अभियान चलाने की घोषणा के बाद यह समन भेजा गया है.
आप प्रभारी विनय मिश्रा ने पुलिस के नोटिस के साथ ट्वीट किया- राजस्थान में सारी पार्टियां एक हो चुकी हैं. आज ही हमने एलान किया था की 27 तारीख से आम आदमी पार्टी राजस्थान में राज्यसभा सांसद संदीप पाठकजी के द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत कर चुनावी प्रक्रिया का आगाज करेगी, यह घोषणा होते ही आज ही राजस्थान पुलिस की तरफ से नोटिस आ गया.


इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा- हम इससे डरने वाले नहीं है. आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली पार्टी है. जेल, लाठी, डंडे, पानी की बौछार सह कर आम आदमी पार्टी जनता के घरों तक पहुंची है. बाकी पार्टियों के साथ मिल कर आपको जो करना है, सीएम आशोक गहलोतजी वो कीजिए. हम बिलकुल पीछे नहीं हटेंगे. राजस्थान अब बदलाव के लिए लड़ेगा.

सीआईडी (सीबी) के एडिशनल एसपी हरि राम कुमावत ने विनय मिश्रा को नोटिस भेजा है, जिसमें लिखा है कि इस समन से आपकी जानकारी में लाया जाता है कि पुलिस आपके खिलाफ इंवेस्टिगेशन कर रही है. जयपुर के जालूपुरा थाना में 8 जून 2022 को आपके खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी के धारा 295ए, 298, 420, 468, 469, 500, 504, 505ए, 505सी के तहत समन किया है.आपको 27 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे पुलिस मुख्यालय की थर्ड फ्लोर पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
नोटिस में यह भी लिखा है कि अगर आप 65 साल से अधिक या 15 साल से कम आयु के पुरुष या महिला हैं, मानसिक या शारीरिक रूप से नि:शक्त हैं, तो इस तारीख से पहले आप अपने इच्छित स्थान या निवास के बारे में सूचित करें, ताकि आपसे इंवेस्टिगेशन की जा सके.