scorecardresearch
 

'नशे में बाप ने किया रेप, हुआ अरेस्ट', लेकिन बेटी का इनकार, बोली- वे सबसे अच्छे डैड

अब ये मामला अब कोर्ट में है. मंगलवार को कोर्ट में पिता को पेश किया गया. कोर्ट में पिता ने कहा- मैं अपनी ही बेटी के साथ ऐसी हरकत कभी नहीं कर सकता.

Advertisement
X
युवती से रेप मामले में पिता अरेस्ट (सांकेतिक फ़ोटो/गेटी)
युवती से रेप मामले में पिता अरेस्ट (सांकेतिक फ़ोटो/गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विदेश घूमने गए बेटी और पिता
  • समंदर किनारे होटल में ठहरे हुए थे दोनों

एक युवती से रेप के बाद पुलिस ने उसके पिता को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने दावा किया कि घटना के दौरान, पिता और बेटी नशे में थे और बेटी इतनी अधिक नशे में थी कि घटना को लेकर उसे कुछ भी याद नहीं है. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूत से पता चलता है कि पिता ने ही रेप किया.

वहीं, युवती ने इस बात से इनकार किया है कि उसके पिता ने रेप किया. उसका कहना है कि रेप किसी और ने किया और पुलिस उस आदमी को नहीं पकड़ रही है.

मामला ग्रीस देश का है. 'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, 33 साल की ब्रिटिश युवती अपने 62 साल के पिता के साथ छुट्टियां बिताने ग्रीस गई थी. वे Crete आइलैंड पर ठहरे हुए थे. पिछले हफ्ते युवती ने ग्रीक पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. 

इस घटना के दो दिन बाद पुलिस ने युवती के पिता को गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया. पुलिस का दावा था कि CCTV फुटेज में पिता को अपनी बेटी को घसीटते और पीटते हुए देखा गया. 

युवती ने पुलिस पर लगाए आरोप

Advertisement

लेकिन पुलिस के इस दावे को युवती ने सिरे से खारिज कर दिया. उसने कहा कि पुलिस उसके केस को गलत दिशा में ले जा रही है. युवती का कहना था कि उसके पिता निर्दोष हैं और उन्होंने उसके साथ कुछ भी गलत नहीं किया है. 

युवती ने 'डेली मेल' से कहा- '100% मेरे पिता ने मेरा रेप नहीं किया. दूसरे CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे जब मुझपर हमला किया गया तो वह होटल में थे. DNA जांच भी उन्हें निर्दोष साबित कर देगी. वह दुनिया में सबसे अच्छे पिता हैं. वो ऐसा घिनौना काम नहीं कर सकते.'

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में युवती ने कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने 9 जून को उसके पिता के साथ शराब पी और फिर उसे बार के पास एक संकरी गली में ले जाकर उसका रेप किया. 

फिलहाल, अब ये मामला कोर्ट में है. बीते मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई के बाद पिता को पेश किया गया. कोर्ट में पिता ने कहा- मैं अपनी ही बेटी के साथ ऐसी हरकत कभी नहीं कर सकता. हालांकि, ग्रीक कानून के मुताबिक इस केस की सुनवाई अभी 18 महीने तक चल सकती है. 

Advertisement
Advertisement