scorecardresearch
 

गुरुग्राम: बिना विवाद लोगों की जान लेते थे सीरियल किलर्स, गैंग के 6 लोग गिरफ्तार

सीरियल किलर्स का ये गैंग कई बार बिना विवाद के लोगों का हत्या को अंजाम देता था. शुरुवाती पूछताछ में राहुल नाम के सीरियल किलर ने आधा दर्जन हत्या की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. ये लोग गुरुग्राम के तीन कैब ड्राइवर्स की जान भी ले चुके हैं.

Advertisement
X
arrested
arrested
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गैंग कर चुका गुरुग्राम के 3 कैब ड्राइवर्स की हत्या
  • किलर्स गैंग के 6 लोग गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के जयपुर इलाके से सीरियल किलर्स गैंग को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस और राजस्थान पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में सीरियल किलर्स मास्टरमाइंड विशाल समेत 6 अन्य को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली से जयपुर तक इस गैंग के द्वारा अंजाम दी गई आधा दर्जन हत्या की वारदातों का खुलासा हुआ है. 

इसके अलावा गुरुग्राम में तीन हत्या के मामलों का खुलासा हुआ है. ये सभी के सभी म़तक कैब चालक थे जिन्हें दिल्ली से गुरुग्राम या अन्य इलाकों के लिए बुक किया गया था. ये गैंग बिना किसी वजह या विवाद के कैब चालकों के सर में गोली मार कर टैक्सी लेकर फरार हो जाता था. शुरुवाती पूछताछ में राहुल नाम के सीरियल किलर ने आधा दर्जन हत्या की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.

ऐसे में अब क्राइम ब्रांच की टीमें दिल्ली से जयपुर तक के नेशनल हाई वे से लगते सभी जिलों में लावारिस डेड बॉडी की डिटेल खंगाल रही हैं.

बता दें कि सीरियल किलर्स के पकड़े जाने पर अकसर चौंकाने वाले खुलासे होते हैं. बीते साल 200 से ज्यादा महिलाओं की क्रूरता से हत्या करने वाला रूस का सबसे खतरनाक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया गया था. 200 हत्याओं की बात ने सबको हैरान कर दिया था. वह रूस का एकमात्र ऐसा व्यक्ति है जो दो आजीवन कारावास की सजाएं काट रहा है. इसका नाम मिखाइल पोपकोव है जो कि रूस में पुलिस की नौकरी करता था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement