scorecardresearch
 

अरबपतियों की पार्टी में अय्याशी के सबूत... एपस्टीन फाइल्स में ऐसा क्या छिपा है कि ट्रंप इतने बेचैन हैं?

जेफरी एपस्टीन से जुड़ी जिन-जिन फाइल्स को FBI ने खंगाला है उनमें सैकड़ों गीगाबाइट्स डेटा, हजारों आपत्तिजनक तस्वीरें और नाबालिग पीड़ितों के वीडियो शामिल हैं. इन फाइल्स में अरबपति, सेलिब्रिटी, राजनेता और अन्य हाई-प्रोफाइल लोगों के नामों का भी उल्लेख है, जो जेफ्री एपस्टीन की पार्टियों में शामिल होते थे या उसके करीबी सहयोगी थे. इसी लिस्ट में डोनाल्ड ट्रंप का भी नाम है.  

Advertisement
X
जेफरी एपस्टीन अरबपति था और अपने निजी द्वीप अय्याशी के लिए कुख्यात था. (File Photo: AFP)
जेफरी एपस्टीन अरबपति था और अपने निजी द्वीप अय्याशी के लिए कुख्यात था. (File Photo: AFP)

एपस्टीन फाइल्स एक ऐसी सीक्रेट डायरी है जिसमें अमेरिकी फाइनेंसर और कुख्यात सेक्स अपराधी जेफरी एपस्टीन के डार्क सीक्रेट्स छिपे हैं. ये फाइल्स वो दस्तावेज, कोर्ट रिकॉर्ड्स, फ्लाइट लॉग्स, और सबूत हैं, जो एपस्टीन के सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट से जुड़े हैं. इस स्कैंडल में 250 से ज्यादा नाबालिग लड़कियों का शोषण हुआ था. 

इस फाइल में उन शख्सियतों के नाम हैं जो एपस्टीन के प्राइवेट जेट और आइलैंड्स पर अय्याशियां करने आते थे. इन शख्सियतों में बड़े-बड़े नेता, बिजनेसमैन और सेलेब्रिटीज शामिल हैं. 

एपस्टीन फाइल्स एपस्टीन और उसके सहयोगियों के खिलाफ लाए गए कई आपराधिक मामलों पर काम कर रहे जांचकर्ताओं द्वारा एकत्र किए गए साक्ष्यों हैं. 

2025 में अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने इस स्कैंडल से जुड़ी फेज़ 1 फाइलें रिलीज़ की थीं. जिनमें एपस्टीन के निजी जेट के उड़ान लॉग भी शामिल हैं. लेकिन अभी भी कई दस्तावेज सीलबंद हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले सप्ताह अटॉर्नी जनरल पॉम बोंडी को कहा कि वे फेडरल जज से कहें कि 2019 में जेफरी एपस्टीन से जुड़े फाइल रिलीज करें.
 
अमेरिका के डार्क क्राइम पर नजर रखने वाले कुछ लोगों का कहना है कि एफबीआई ने एपस्टीन के हाई-प्रोफाइल सहयोगियों के अपराध को छिपाने के लिए कई दस्तावेजों को रोक रखा था. 

Advertisement

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने एपस्टीन से जुड़ी कुछ फाइलें जारी की हैं और वादा किया है कि और भी फाइलें जारी की जाएंगी. 

आइए समझते हैं कि इस फाइल्स के कंटेट अमेरिकी राजनीति में क्यों हंगामा मचा सकते हैं. 

अश्लील और शोषणकारी दस्तावेज: एफबीआई और दूसरीय जांच एजेंसियों ने जिन फाइल्स को खंगाला है, उनमें सैकड़ों गीगाबाइट्स डेटा, हजारों आपत्तिजनक तस्वीरें और नाबालिग पीड़ितों के वीडियो शामिल हैं. इन फाइल्स में अरबपति, सेलिब्रिटी, राजनेता और अन्य हाई-प्रोफाइल लोगों के नामों का भी उल्लेख है, जो जेफ्री एपस्टीन की पार्टियों में शामिल होते थे या उसके करीबी सहयोगी थे. 

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार एपस्टीन ने टीनएज लड़कियों को सेक्सुअल एक्ट करने के लिए पैसे दिए और अपनी पूर्व प्रेमिका गिस्लेन मैक्सवेल का इस्तेमाल अपने शिकारों की भर्ती और उन्हें मैनेज करने के लिए किया.

एफबीआई और फ्लोरिडा पुलिस की जांच के बाद 2006 में उन पर अभियोग चलाया गया. दो साल बाद, उन्होंने राज्य की अदालत में दो गंभीर अपराधों के लिए दोषी ठहराया, जिनमें एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाना भी शामिल था. 

यह भी पढ़ें: प्राइवेट आइलैंड, 'लोलिता एक्सप्रेस' और अय्याशी की पार्टियां, जानें कौन था जेफरी एपस्टीन...

अमेरिकी न्याय विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एपस्टीन से संबंधित फाइलों में एपस्टीन की बड़ी संख्या में तस्वीरें, नाबालिग या नाबालिग जैसी दिखने वाली पीड़ितों की तस्वीरें और वीडियो और दस हजार से ज़्यादा डाउनलोड किए गए वीडियो और अवैध बाल यौन शोषण सामग्री और अन्य अश्लील सामग्री की तस्वीरें शामिल हैं. 

Advertisement

गोपनीय गवाहियां और पार्टी घटनाएं: एपस्टीन की करतूतों का पर्दाफाश करने में पीड़ितों की गवाही, पूर्व स्टाफ के बयान और ‘फ्लाइट लॉग’ भी अहम हैं. एपस्टीन का बटलर अल्फ्रेडो रोड्रिज ने कोर्ट में बताया कि कैसे युवा लड़कियों को पार्टी में लाया जाता था. 

नामचीन हस्तियों का उल्लेख: अब तक एपस्टीन की जिन फाइलों को खोला गया है उनमें डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन, प्रिंस एंड्रयू, माइकल जैक्सन जैसे नामों का उल्लेख है. 

एपस्टीन की कथित पीड़ितों में से एक वर्जीनिया गिफ्रे ने सार्वजनिक रूप से दावा किया कि एपस्टीन और मैक्सवेल ने 2001 में उसे प्रिंस एंड्रयू के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था. ये एक ऐसा आरोप है जिसका ड्यूक ऑफ यॉर्क ने लगातार खंडन किया है.

इन दस्तावेजों से पता चलता है कि कई हाई-प्रोफाइल लोग एपस्टीन के सर्कल में थे, हालांकि यह साबित नहीं हुआ कि ये हस्तियां किसी गैरकानूनी काम में शामिल थीं. लेकिन इस फाइल में इनका नाम आना ही अमेरिका में सियासी तूफान लेकर आया है. 

यह आरोप लगाया जाता है कि एपस्टीन के कई अपराध वर्जिन द्वीप समूह में उसके निजी द्वीप लिटिल सेंट जेम्स पर किए गए थे. जहां वह निजी जेट से आता-जाता था.

अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की ट्रंप से दोस्ती टूटने के बाद मस्क लगातार इन फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

एपस्टीन फाइल्स को लेकर क्यों बेचैन हैं ट्रंप

खुलासे का राजनीतिक खतरा: ट्रंप पर दबाव है कि वे पूरी पारदर्शिता दिखाएं और सभी दस्तावेज सार्वजनिक कराएं. चुनाव से पहले ऐसा दावा उन्होंने खुद भी किया था. ट्रंप का नाम भी एपस्टीन की संपर्कों की सूची में आया है, हालांकि अब तक उनके खिलाफ कोई आपराधिक आरोप प्रमाणित नहीं हुए हैं. लेकिन दस्तावेजों के और खुलासे से उनकी छवि पर बुरा असर पड़ सकता है और चुनावों या राजनीति में नुकसान हो सकता है. 

ध्यान रहे कि इन फाइलों में क्या है ये अभी रहस्य ही बना हुआ है. 
 
रिपोर्ट्स से पता चलता है कि एपस्टीन और ट्रंप सालों से दोस्त थे और अक्सर फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क में होने वाली हाई-सोसाइटी पार्टियों में एक-दूसरे से मिलते थे.

2002 में न्यूयॉर्क पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में ट्रम्प ने एपस्टीन को एक "शानदार आदमी" कहा, जिन्हें वे 15 सालों से जानते थे. ट्रंप ने आगे कहा, "यह भी कहा जाता है कि उन्हें भी उतनी ही खूबसूरत महिलाएं पसंद हैं जितनी मुझे, और उनमें से कई युवा महिलाएं हैं."

हालांकि दो साल बाद नवंबर 2004 में दोनों फ्लोरिडा की एक संपत्ति खरीदने के लिए प्रतिस्पर्धा में उलझ गए. ट्रंप ने आखिरकार उस संपत्ति के लिए एपस्टीन से ज़्यादा बोली लगाई.

Advertisement

उस रियल एस्टेट लड़ाई के बाद दोनों के बीच बातचीत का कोई सार्वजनिक रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है.

आंतरिक राजनीतिक दबाव: ट्रंप इस मामले में खुद पर पर बन रहे दबाव को बार-बार "ट्रबलमेकर्स" और "रैडिकल लेफ्ट" की साजिश बताते हैं. उनके कई समर्थकों और विरोधियों, दोनों की मांग है कि सार्वजनिक हित में सब कुछ उजागर किया जाए.

विवादित क्लाइंट लिस्ट: कड़ी आलोचना के बाद भी अमेरिकी न्याय व्यवस्था और प्रशासन ने कहा कि उनके पास कोई ‘क्लाइंट लिस्ट’ नहीं है.  मगर फ्लाइट लॉग, पार्टी गवाहियों और अन्य संदेहास्पद सबूत उभरते रहे हैं. इन खुलासों ने ट्रंप प्रशासन के लिए राजनीतिक सुरक्षा का सवाल खड़ा कर दिया है.

फ्लोरिडा स्थित बिजनेसमैन जॉर्ज होउरेनी ट्रंप और एपस्टीन दोनों के संपर्क में थे. उन्होंने मार-ए-लागो में आयोजित "कैलेंडर गर्ल" प्रतियोगिता से पहले ट्रंप को एपस्टीन के "युवा लड़कियों के पीछे पड़ने" के बारे में चेतावनी दी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement