scorecardresearch
 

तमिलनाडु: पूर्व मंत्री मणिकनंदन पर रेप का केस, एक्ट्रेस का आरोप- अबॉर्शन को भी मजबूर किया

तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और अन्नाद्रमुक नेता मणिकनंदन के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है. ये केस तमिल एक्ट्रेस की शिकायत पर दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
पूर्व मंत्री मणिकनंदन (फाइल फोटो)
पूर्व मंत्री मणिकनंदन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व मंत्री मणिकनंदन पर केस दर्ज
  • तमिल एक्ट्रेस की शिकायत पर केस

तमिलनाडु में पूर्व मंत्री और अन्नाद्रमुक (AIADMK) पार्टी के नेता मणिकनंदन के खिलाफ रेप समेत आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ ये केस चेन्नई के महिला थाने में एक तमिल एक्ट्रेस की शिकायत पर दर्ज किया गया है. एक्ट्रेस ने पूर्व मंत्री पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. 

तमिल एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि मणिकनंदन ने शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण किया. इतना ही नहीं, जब वो गर्भवती हो गईं तो पूर्व मंत्री ने उनकी मर्जी के खिलाफ उनका अबॉर्शन करवा दिया. एक्ट्रेस का आरोप है कि मणिकनंदन उनके साथ पिछले 5 साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहे थे.

एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि गर्भवती होने पर मणिकनंदन ने उसे अबॉर्शन कराने को मजबूर किया. उनका आरोप है कि उनके साथ रिलेशन में रहते वो तीन बार गर्भवती हुईं और हर बार मणिकनंदन ने उनकी मर्जी के खिलाफ एबॉर्शन करवा दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि मणिकनंदन शादी के बाद बच्चा करने की बात कहा करते थे.

तरुण तेजपाल इसलिए हो गए रेप केस से बरी, CCTV फुटेज में फेल हो गई लिफ्ट की कहानी

Advertisement

उन्होंने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि मणिकनंदन उन पर देश छोड़ने का दबाव बना रहे थे और ऐसा नहीं करने पर सोशल मीडिया पर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर करने की धमकी दे रहे थे. एक्ट्रेस का आरोप है कि मणिकनंदन ने उनके परिवार को भी धमकाया था.

एक्ट्रेस की शिकायत पर मणिकनंदन के खिलाफ रेप समेत आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा- 417, 376, 313, 323, 506(I) और 67A के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement