scorecardresearch
 
Advertisement
बड़े अपराध

मां ने कबूला गुनाह, कहा- पति की रोज मारपीट के बाद बेटी का रेता गला, अपने हाथ की नस काटी

Katihar
  • 1/5

बिहार के कटिहार में रिश्ते को कलंकित कर देने वाली एक मां का चेहरा सामने आया है. पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने ऐसा कदम उठाया जिसे देख लोगों की रुह कांप गई. महिला ने पति से परेशान होकर अपनी 8 वर्ष की बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी अपने हाथ की नस काट डाली.

Bihar
  • 2/5

दरअसल, ये घटना मुफस्सिल थानाक्षेत्र के चिलमारा गांव की है. जहां रहने वाली पत्नी जकिरा खातून अपने पति के प्रताड़ना से काफी परेशान रहती थी. जकिरा का कहना है कि उसका पति हर रोज उसकी पिटाई करता था. बताया जाता है कि जकिरा ने खुद की मर्जी से शादी की थी और जकिरा के परिजनों ने भी जकिरा का साथ छोड़ दिया था.

Katihar police
  • 3/5

जकिरा की 8 साल की बेटी थी. वह अपने पति के प्रताड़ना से इतनी तंग आ चुकी थी कि खुद अपने बेटी के साथ दुनिया छोड़ देने की सोच ली. इसके लिए महिला ने घर में पहले अपनी 8 साल के बेटी का गला रेत कर हत्या कर दी और फिर खुद को खत्म करने के लिए अपने हाथ की नस काट ली. बेटी की मौत हो गई और जकिरा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

Advertisement
Bihar.
  • 4/5

जकिरा पुलिस के सामने खुद अपनी बेटी की हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए पति की प्रताड़ना और रोज पिटाई करने की बात कही. पुलिस ने आरोपी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के बाद पुलिस ने जकिरा को गिरफ्तार कर ले गई और बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Katihar
  • 5/5

एसआई हरुन अली का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि मां ने बेटी की हत्या कर दी है. जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा की बेटी की मौत हो चुकी थी. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका उसके पति से विवाद रहता था जिससे तंग आकर ये कदम उठाया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement