scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: प्रकट हुए बाबा बर्फानी, लेकिन बालटाल में सन्नाटा! देखें रिपोर्ट

VIDEO: प्रकट हुए बाबा बर्फानी, लेकिन बालटाल में सन्नाटा! देखें रिपोर्ट

अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी प्रकट हो गए हैं. गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है. इस साल अमरनाथ गुफा में शिवलिंग का आकार बहुत बड़ा है. इसके पीछे इस साल सर्दियों में हुई जबरदस्त बर्फबारी को वजह माना जा रहा है. शिवलिंग की तस्वीरें ऐसे वक्त में सामने आई हैं जब कोरोना के कारण अमरनाथ यात्रा को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. वैसे तो अप्रैल के महीने में अमरनाथ यात्रा की तैयारी शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार कोरोना के चलते इस बार वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. इस वीडियो में देखें क्या हुआ जब आजतक संवाददाता अमरनाथ यात्रा के पहले पड़ाव बालटाल पहुंचे.

While the suspense over the annual pilgrimage to Amarnath Shrine continues, Shivaling in the cave has appeared. This time, the Shivaling is bigger than the usual. In the times of corona crisis, the preparations for the Amarnath Yatra has not been started yet. Watch this ground report from Baltal.

Advertisement
Advertisement